Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Police: गुरुग्राम में चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार, कैमरे में कैद हुई वर्दीवाले की ये करतूत

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 10:50 PM (IST)

    Four policemen arrested in Gurugram गुरुग्राम में सेक्टर 18 में एक अस्थाई झोपड़ी में रहने वाले व्यक्ति से चार पुलिसकर्मियों द्वारा हफ्ता और महीना वसूली का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस आयुक्त ने इन चारों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। थाना पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

    Hero Image
    Gurugram News: गुरुग्राम में पुलिसकर्मियों ने की दुकानदार से रंगदारी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर 18 में क्यू बिल्डिंग के पास अस्थाई झोपड़ी बनाकर रहने और उसके बाहर चाय-पराठे की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति से चार पुलिसकर्मियों द्वारा दुकान बंद कराने की धमकी देकर हफ्ता और महीना वसूली का मामला सामने आया है। बुधवार को पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस आयुक्त ने इन चारों आरोपितों के विरुद्ध सेक्टर 17-18 थाने में केस दर्ज कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। थाना पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। मामले की जांच एसीपी उद्योग विहार को सौंपी गई है। इन आरोपितों में सेक्टर 17-18 में तैनात एएसआइ बिजेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल राजबीर, ईआरवी पर तैनात सिपाही अजय कुमार और एसपीओ अनिल शामिल है।

    पीड़ित ने शिकायत में कही ये बात

    मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले के बथिया गांव निवासी गुलाब सिंह साहू ने पुलिस आयुक्त को दी शिकायत में कहा कि वह सेक्टर 18 में क्यू बिल्डिंग के गेट के सामने अस्थाई झोपड़ी बनाकर रहते हैं। वहीं पर चाय-पराठा, सिगरेट की दुकान कर रखी है। दुकान पर सेक्टर 18 थाने का हेड कांस्टेबल राजबीर आता था।

    उसने दुकान बंद करने की धमकी दी और कई बार दुकान बंद भी कराई। उनका सामान भी उठा ले जाता था। राजबीर से कई बार माफी मांगी, निवेदन किया तो उसने प्रत्येक सप्ताह के पांच हजार रुपये मांगे। मजबूर होने पर वह ये रुपये देने लगे। हर सप्ताह अलग-अलग दिन में राजबीर आकर रुपये ले जाता था।

    सभी को अरेस्ट कर भेजा जेल

    कुछ समय बाद दुकान पर ईआरवी स्टाफ के सिपाही अजय और एसपीओ अनिल भी आने लगे। यह दोनों लोग भी दुकान बंद करने की धमकी देकर प्रत्येक सप्ताह कभी एक हजार तो कभी पांच सौ रुपये ले जाने लगे। इससे परेशान होने गुलाब सिंह ने झोपड़ी के अंदर कैमरा लगा लिया। बीते दिनों जब राजबीर, अनिल व अजय दुकान पर आए तो इन्होंने रुपये देते हुए वीडियो बना लिया।

    गुलाब सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि सेक्टर 17-18 थाने में तैनात एएसआई बिजेंद्र को वह चार-पांच साल से जानते हैं। वह भी उनके पास आता था और दुकान बंद करने की धमकी देकर हर महीने 10 हजार रुपये नकद ले जाता था। कुछ आरोपितों ने इससे खातों में भी रुपये डलवाए। इसकी रसीद भी इन्होंने पुलिस आयुक्त को सौंपी।

    इस पुलिस आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से इन सभी आरोपित पुलिस कर्मियों के विरुद्ध थाने में केस दर्ज करने और गिरफ्तारी के आदेश दिए। बुधवार को ही इन सभी आरोपितों को निलंबित कर दिया गया। थाना पुलिस ने गुरुवार को पूछताछ के बाद इन सभी को भोंडसी जेल भेज दिया गया।

    यह भी पढ़ें: गुरुग्राम से पार्टी कर फरीदाबाद लौट रहे दो दोस्तों की कार पोल से टकराई, युवती की मौत; शख्स घायल