Move to Jagran APP

मुलायम सिंह यादव की हालत गंभीर, सीएम मनोहर लाल ने अस्पताल पहुंचकर बेटे अखिलेश से जाना सेहत का हाल

Mulayam Singh Yadav Health Update समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि उनके स्वास्थ्य में कोई खास सुधार नहीं है। मेदांता में INLD चीफ ओम प्रकाश चौटाला भी भर्ती कराए गए हैं।

By Jagran NewsEdited By: JP YadavPublished: Wed, 05 Oct 2022 08:02 AM (IST)Updated: Wed, 05 Oct 2022 10:43 PM (IST)
मुलायम सिंह यादव की हालत गंभीर, सीएम मनोहर लाल ने अस्पताल पहुंचकर बेटे अखिलेश से जाना सेहत का हाल
यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव और हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला की फाइल फोटो।

गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। Mulayam Singh Yadav Health Update:राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती यूपी के पूर्व सीएम  मुलायम सिंह Former UP CM Mulayam Singh Yadav) की हालत में कोई खास अंतर नहीं आया है। इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मेदांता अस्पतान पहुंचकर मुलायम सिंह यादव की सेहत का हाल जाना और जल्द उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

loksabha election banner

खतरे से बाहर नहीं आए हैं मुलायम सिंह

हरियाणा के सीएम ने बताया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश याद और परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। सीएम ने कहा कि अभी भी मुलायम सिंह यादव रिस्क जोन में है। मगर पहले से हालत में सुधार है।

सैंपल रिपोर्ट के बाद दवाओं में बदलाव संभव

मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, मेदांता में भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह की सेहत में कोई खास सुधार नहीं हो रहा है। उनकी हालत अब भी खतरे से बाहर नहीं है। रविवार से उन्हें आइसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। वह अभी आक्सीजन लेवल मेनटेन नहीं कर पा रहे हैं। डाक्टर हर दो से तीन घंटे में आक्सीजन का प्रेशर कम कर दवाओं का प्रभाव देख रहे हैं। यूरिन इन्फेक्शन कम हुआ है। इसके साथ ही मंगवलार रात को लिए गए सैंपल की रिपोर्ट दोपहर में आएगी।

अखिलेश यादव लगातार तीसरे दिन भी अस्पताल में

मेदांता अस्पताल के डाक्टरों के कहे अनुसार, समाजवादी पार्टी के संरक्षक तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का स्वास्थ्य में कोई खास सुधार नहीं है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव ने मंगलवार को भी अस्पताल पहुंचकर डाक्टरों से स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

चौथे दिन भी वेंटिलेटर पर हैं मुलायम

मुलायम सिंह यादव को लगातार चौथे दिन यानी बुधवार को भी वेंटिलेटर पर रखा गया है। 22 अगस्त से मेदांता में भर्ती मुलायम सिंह का स्वास्थ्य रविवार को अधिक खराब होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनका इलाज कैंसर विशेषज्ञ डा. नितिन सूद की टीम कर रही थी। अब क्रिटिकल केयर यूनिट के हेड डा. यतिन मेहता की टीम इलाज में लगी हुई है।

अस्पताल में मौजूद हैं मुलायम के करीबी

उनके साथ अस्पताल में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मुलायम सिंह के भाई शिवपाल यादव और प्रो. रामगोपाल यादव तथा भतीजा धर्मेंद्र यादव भी मौजूद हैं। मंगलवार को मुलायम सिंह के स्वास्थ्य का हालचाल जाने हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के छोटे भाई दिग्विजय चौटाला, जयंत चौधरी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री सपा नेता तथा पूर्व मंत्री नारद राय तथा उत्तर प्रदेश की ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र से सपा के विधायक मनोज पांडेय भी हाल चाल जानने पहुंचे थे। 

सुशील कटारिया की देख रेख में चल रहा है चौटाला का इलाज

उधर, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव पहले से ही भर्ती हैं। ओपी चौटाला को बुखार के साथ पेट में दर्द की शिकायत है। अस्पताल में वरिष्ठ फिजिशियन डाक्टर सुशीला कटारिया की देख रेख में चल रहा है।

बताया जा रहा है कि ओम प्रकाश चौटाला को सोमवार देर रात भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि पेट में इंफेक्शन होने के कारण तबीयत अधिक खराब हो रही थी। ओम प्रकाश चौटाला को पहले भी कई बार इसी तरह की शिकायत रही है और यहां पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

बेटे तेजस्वी यादव के साथ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पहुंचे मेदांता

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो तथा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव तथा उनके पुत्र बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बुधवार शाम मेदांता में भर्ती सपा संरक्षक मुलायम सिंह को देखने पहुंचे। दोनों ने आइसीयू के बाहर ही खड़े होकर दूर से सपा संरक्षक को देखा फिर उनके पुत्र तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके पिता के स्वास्थ्य के बारे में बात की। लालू की बेटी की शादी मुलायम के परिवार में हुई है। मेदांता में भर्ती इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चाैटाला को भी पिता-पुत्र ने देखा और ठीक होने की कामना की। करीब एक घंटे तक अस्पताल में रहने के बाद दिल्ली चले गए।

Dussehra 2022: निकाल दीजिए अपने मन में बसे रावण के ये 5 भाव, हर हाल में मिलेगी सफलता

Delhi Covid Roule: दिल्ली में अब नहीं लगाना होगा फेस मास्क, 500 रुपये का जुर्माना भी हुआ खत्म


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.