गुरुग्राम में निर्माणाधीन इमारत की पहली मंजिल से गिरकर फोरमैन की मौत
गुरुग्राम के सेक्टर 86 में निर्माणाधीन इमारत में काम करते समय एक दुखद हादसा हुआ। 50 वर्षीय फोरमैन संतोष कुमार का पैर फिसलने से वह पहली मंजिल से नीचे गिर गए। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। खेड़कीदौला थाना क्षेत्र के सेक्टर 86 सिकंदरपुर बढ़ा में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की पहली मंजिल पर काम के दौरान फोरमैन पैर फिसलने से नीचे आ गिरा।
इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल परिवार की तरफ से पुलिस को कोई भी शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस हादसा मानकर कार्रवाई कर रही है।
मृत युवक की पहचान 50 वर्षीय संतोष कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि संतोष मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के ताजपुर के रहने वाले थे।
वह यहां सिकंदरपुर बढ़ा में किराये से रहकर फोरमैन का काम करते थे। इस समय वह सेक्टर 86 स्थित एक निर्माणधीन बिल्डिंग में काम पर लगे थे।
शुक्रवार शाम करीब सात बजे 14 मंजिला बिल्डिंग के पहले मंजिल पर वह फिनशिंग का काम कर रहे थे। अन्य श्रमिकों ने बताया कि काम के दौरान संतोष कुमार का पैर फिसल गया और वह नीचे जा गिरे।
उनका सिर नीचे जमीन पर टकराया। गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- Radhika Yadav Murder Case: पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रहीं राधिका की दोस्त हिमांशिका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।