Gurugram Accident: कोहरे का कहर गुरुग्राम में बाइक सवार की मौत, आरोपी चालक फरार
गुरुग्राम में कोहरे के कारण एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। शनिवार सुबह तीन बजे वाटिका चौक अंडरपास में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज निवासी शुभम त्रिपाठी के रूप में हुई है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम।Gurugram Road Accident: कोहरे के कारण शनिवार सुबह तीन बजे वाटिका चौक अंडरपास में बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक मौके से वाहन समेत फरार हो गया।
सेक्टर 50 थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के ओपीएस नगर निवासी 30 वर्षीय शुभम त्रिपाठी के रूप में की गई है। वह यहां गुरुग्राम की विप्रो कंपनी में काम करते थे। फिलहाल अपने भाई सौरभ त्रिपाठी के साथ डीएलएफ फेस तीन में रहते थे।
सौरभ त्रिपाठी ने थाना पुलिस को दी शिकायत
सौरभ भी विप्रो में काम करते हैं। सौरभ त्रिपाठी ने थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह और शुभम अलग-अलग बाइक से बादशाहपुर में रहने वाले एक दोस्त के घर शुक्रवार रात गए थे। रात दो बजे शुभम घर जाने की बात कहकर बाइक से डीएलएफ फेस तीन के लिए निकला था।
वाटिका चौक अंडरपास में इसी जगह हुआ रात में हादसा।
रास्ते में वाटिका चौक अंडरपास में अज्ञात वाहन ने शुभम की बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोग युवक को निजी अस्पताल ले गए। यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
आरोपित वाहन चालक के खिलाफ किया केस दर्ज
मामले की जांच कर रहे आईओ एएसआई रामपाल ने बताया कि जब वह रात में घटनास्थल पर पहुंचे तो यहां काफी कोहरा था। आशंका है कि कोहरे के कारण वाहन चालक को बाइक नहीं दिखी और वह टक्कर मारकर भाग गया।
आरोपित वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। जल्द ही उसकी पहचान की जाएगी। फिलहाल युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।