Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram: कासा डांजा क्लब में पुलिस की रेड, 288 के खिलाफ FIR; भारी मात्रा में चरस, गांजा, हेरोइन और कोकीन मिली

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Sun, 29 Jan 2023 03:46 PM (IST)

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम (हरियाणा) के एक पब बार में पुलिस ने छापा मारकर भारी मात्रा में चरस गांजा एमडीएमए हेरोइन कोकीन सहित अन्य संदि ...और पढ़ें

    Hero Image
    कासा डांजा क्लब में पुलिस की रेड, 288 के खिलाफ FIR; भारी मात्रा में चरस, गांजा, हेरोइन और कोकीन बरामद

    गुरुग्राम, एएनआई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम (हरियाणा) के एक पब बार में पुलिस ने छापा मारकर भारी मात्रा में चरस, गांजा, एमडीएमए, हेरोइन, कोकीन सहित अन्य संदिग्ध सामान बरामद किए हैं। साथ ही 288 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि बार में ड्रग्स परोसने के संदेह में छापामारी की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह छापेमारी उद्योग नगर, फेज-3 के कासा डंजा क्लब में की गई। पुलिस को क्लब में परोसे जा रहे ड्रग्स के बारे में इनपुट मिले थे, जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। गुरुग्राम एसीपी ने बताया कि नशीली दवाओं के सेवन के संदेह में 288 में दर्ज लोगों के खून के नमूने (Blood Sample) लिए गए हैं।

    इतनी मात्रा में बरामद हुआ नशे का सामान

    एसीपी उद्योग विहार ने बताया कि पुलिस ने 10.67 ग्राम चरस, 6.30 ग्राम गांजा सिगरेट, 6.30 ग्राम हेरोइन, 6.30 ग्राम कोकीन, 3.67 ग्राम एमडीएमए और कुछ गोलियां बरामद की हैं। पुलिस ने कहा कि क्लब के तीन मालिकों और तीन प्रबंधकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

    दो महीने से पुलिस रख रही थी नजर

    पुलिस ने कहा कि वे पिछले दो महीनों से कासा दांजा पब बार की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। खुफिया टीम ने पब बार का कई बार दौरा किया और क्राइम ब्रांच को रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट के आधार पर एसीपी क्राइम, एसीपी उद्योग विहार, एसीपी ईस्ट व क्राइम ब्रांच की चार टीमों ने छापेमारी की।

    ये भी पढ़ें- Gurugram: ऑडी से आए शराब लेने, रुपये मांगने पर सेल्समैन को किया अधमरा; बचाने वाले को भी पीटा

    पिछले साल भी विवादों में रहा बार

    पुलिस ने बताया कि क्लब पिछले साल अगस्त में भी विवादों में रहा था, जब एक बाउंसर ने एक लड़की से छेड़छाड़ की और उसके दोस्त के साथ मारपीट की। पुलिस ने यह भी कहा कि वे अधिक जानकारी के लिए ब्लड सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।