Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hit and Run : गुरुग्राम के बजघेड़ा में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी पुलिस

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 01:15 PM (IST)

    गुरुग्राम के बजघेड़ा थाना क्षेत्र में द्वारका एक्सप्रेसवे पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक दिल्ली के बिजवासन का रहने वाला प्रकाश गौतम था जो बिहार का मूल निवासी था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिट एंड रन के मामलों में लोगों की मदद न करने की प्रवृत्ति पर सवाल उठ रहे हैं।

    Hero Image
    अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत। प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। बजघेड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार रात द्वारका एक्सप्रेसवे पर दिल्ली की तरफ जा रहे एक बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। हिट एंड रन का एक और मामला सामने के बाद यह सवाल भी खड़ा हो रहा है कि आखिर केंद्र की ओर से ऐसे मामलों में घायलों की मदद करने पर सरकारी मदद का आश्वासन देने के बाद भी लोग घटनास्थल से भाग क्यों जाते हैं? समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने के लिए लोग तैयार क्यों नहीं होते?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जा रहे थे बिजवासन

    मृत युवक की पहचान दिल्ली के बिजवासन के 31 वर्षीय प्रकाश गौतम के रूप में की गई। यह मूल से बिहार के वैशाली जिले के रामहर गांव के रहने वाले थे। बताया जाता है कि दिल्ली में रहकर यह रेपिडो और ओला एप के माध्यम से बाइक चलाते थे। शनिवार रात यह काम के बाद गुरुग्राम से द्वारका एक्सप्रेसवे होते हुए बिजवासन जा रहे थे।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली के रोहिणी में टीपीडीडीएल कर्मचारी के सिर पर गिरी पेड़ की टहनी, मौके पर हुई मौत

    सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

    रास्ते में बजघेड़ा थाना क्षेत्र में पीछे से आए अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर आसपास के लोग इन्हें निजी अस्पताल ले गए।

    यहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपित वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहन की पहचान की जा रही है। पुलिस ने आशा जताई है कि वह जल्द से जल्द गुनहगार का पता लगाकर उस पर उचित कानूनी कार्यवाही करेगी।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली के स्वरूप नगर में निर्माणाधीन इमारत की शटरिंग गिरने से मकान मालिक समेत 5 श्रमिक घायल