Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Union Budget 2021: एमएसपी की गारंटी से खुश हुए गुुरुग्राम के किसान

    By Edited By:
    Updated: Tue, 02 Feb 2021 01:23 PM (IST)

    Union Budget 2021 केंद्रीय बजट में किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी दिए जाने से किसानों में खुशी है। किसानों का यह भी कहना है कि जिस बात को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं।

    Hero Image
    किसानों को कृषि यंत्र खरीदने के लिए लेने वाले ऋण में काफी सुविधा मिलेगी।

    गुरुग्राम/बादशाहपुर, जागरण संवादताता। केंद्रीय बजट में किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी दिए जाने से किसानों में खुशी है। किसानों का कहना है कि जिस बात को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं। बजट में वित्त मंत्री सीतारमण ने बिल्कुल स्पष्ट संदेश दे दिया कि एमएसपी के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं होगी, बल्कि किसानों को उनकी फसल उत्पादन लागत से बेहतर एमएसपी दी जाएगी। कृषि ऋणों का प्रविधान बढ़ाए जाने से भी किसान काफी संतुष्ट हैं। पिछले बजट के मुकाबले इस बार किसानों को कृषि ऋण उपलब्ध कराने के लिए अधिक राशि का लक्ष्य रखा गया है। किसानों तक ऋण के माध्यम से यह राशि पहुंचने से किसान खुशहाल होगा। पिछले बजट में किसानों को ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य 15 लाख करोड़ रुपये था। जबकि इस बार बजट में यह राशि बढ़ाकर 16.5 लाख करोड़ कर दी गई है। इससे किसानों को कृषि यंत्र खरीदने के लिए लेने वाले ऋण में काफी सुविधा मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों के लिए वित्त मंत्री ने बजट के माध्यम से बेहतर तोहफा दिया है। कृषि क्षेत्र को अब काफी बढ़ावा मिलेगा। सतीश नंबरदार तीन नए कृषि कानून बनाए जाने के बाद जिस बात को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं। उसमें किसानों का सबसे बड़ा मुद्दा फसल की एमएसपी है। बजट में एमएसपी को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है। किसानों की फसल की एमएसपी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

    पहले की भांति एमएसपी बरकरार रहेगी। इसके साथ ही इस बजट में यह भी प्रविधान दिया गया है कि लागत से डेढ़ गुना एमएसपी तय की जाएगी। संदीप सिंह चौहान कृषि क्षेत्र के लिए बजट काफी फायदेमंद है। इस बजट में किसानों के 22 नए उत्पादों को निर्यात के लिए शामिल करने की बात कही गई है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आय को 2022 तक दोगुना करने का बार-बार आश्वासन दे रहे हैं। बजट में किसानों के लिए जिस तरह के कदम उठाए गए हैं। उससे लगता है कि सरकार किसानों के हित की बात करने पर अभी भी कायम है।

    राजकुमार बजट में किसानों के लिए काफी कुछ दिया गया है। बजट में कई ऐसी चीजें किसानों को दी गई है। जिससे कृषि क्षेत्र को काफी बल मिलेगा। किसान इस बजट में कृषि क्षेत्र के लिए जिस तरह की सरकार से उम्मीद लगाए बैठा था। सरकार ने किसानों को उससे ज्यादा ही दिया है। किसान सम्मान निधि पहले भी दी जा रही है। दयानंद

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

    comedy show banner
    comedy show banner