Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाटिका चौक से दिल्ली-जयपुर हाईवे तक बनेगा एलिवेटेड कॉरिडोर, गुरुग्राम से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर जाना आसान

    Updated: Fri, 03 Jan 2025 07:08 PM (IST)

    गुरुग्राम के वाटिका चौक से दिल्ली-जयपुर हाईवे तक बनने वाला नया एलिवेटेड कॉरिडोर शहर के ट्रैफिक को सुगम बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। इस प्रोजेक्ट पर 750 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इसे दो साल में पूरा किया जाएगा। इस कॉरिडोर के बनने से वाटिका चौक सुभाष चौक और राजीव चौक पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा और वाहन आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

    Hero Image
    सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) को एलिवेटेड कारिडोर में बदला जाएगा। जागरण

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। शहर के वाटिका चौक से दिल्ली-जयपुर हाईवे तक सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) तक सिक्स लेन का एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जाएगा। गुरुग्राम मेट्रोपालिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) द्वारा प्रोजेक्ट की डीपीआर यानी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए सलाहकार की नियुक्त की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीएमडीए (GMDA) ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। सोहना रोड और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड के बीच स्थित वाटिका चाैक से दिल्ली-जयपुर हाईवे तक सड़क का सुधार होगा तथा इसके ऊपर एलिवेटेड कॉरिडोर बनेगा।

    दो साल में प्रोजेक्ट होगा पूरा, 750 करोड़ रुपये का आएगा खर्च

    इसके साथ ही वाटिका चौक पर इंटरचेंज बनाकर गुरुग्राम -सोहना ऐलिवेटेड हाईवे (Gurugram-Sohna Elevated Highway) से दिल्ली-जयपुर तथा द्वारका एक्सप्रेस से कनेक्टिविटी दी जाएगी। इससे दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे पर पहुंचना आसान हो जाएगा। प्रोजेक्ट पर इसी साल काम शरू हो जाएगा। दो साल में प्रोजेक्ट पूरा होगा और इस पर 750 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

    बता दें कि फिलहाल इस पूरी सड़क पर चार जगह ट्रैफिक सिग्ननल है। इसके अलावा ट्रैफिक लोड ज्यादा होने से भी ट्रैफिक जाम लग रहा है। द्वारका एक्सप्रेस-वे (Dwarka Expressway) और दिल्ली-जयपुर हाईवे (Delhi-Jaipur Highway) से एसपीआर की कनेक्टिविटी तो हो गई है, लेकिन आगे वाटिका चौक पर गुरुग्राम-सोहना हाईवे एलिवेटेड हाेने के कारण यह कनेक्ट नहीं है। सोहना एलिवेटेड हाईवे पर पहुंचने के लिए पहले सुभाष चौक जाना पड़ता है।

    तीन चौराहों पर घटेगा दबाव

    नए एलिवेटेड कॉरिडोर से शहर के वाटिका चौक, सुभाष चौक और राजीव चौक पर ट्रैफिक का दबाव घट जाएगा। वाहन नए कॉरिडोर से अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

    एलिवेटेड कारिडोर में दोतरफा यातायात की सुविधा के लिए छह लेन का मुख्य कैरिजवे और दोनों तरफ तीन लेन की सर्विस रोड का प्रविधान होगा। इसके अतिरिक्त सर्विस रोड के दोनों तरफ तीन मीटर चौड़े फुटपाथ और 2.5 मीटर चौड़े साइकिल ट्रैक के साथ-साथ ग्रीन बेल्ट का विकास किया जाएगा।

    एसपीआर की होगी मरम्मत

    सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) की वाटिका चौक से दिल्ली-जयपुर हाईवे तक मरम्मत की जाएगी। सड़क की मरम्मत पर 9.65 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सड़क का सुधार होने के बाद ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है।

    वाटिका चौक से दिल्ली-जयपुर हाईवे तक एलिवेटेड कारिडोर बनाने के लिए सलाहकार नियुक्त किया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रोजेक्ट पर 750 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

    अरुण धनखड़, मुख्य अभियंता जीएमडीए।

    यह भी पढ़ें: गुरुग्राम के इन क्षेत्रों में फ्लैट या प्लॉट खरीदना होगा महंगा, एक झटके में बढ़ा दिए गए दाम