बिजली निगम का उपभोक्ताओं को तोहफा, खातों में जमा हुए करोड़ों रुपये; पढ़ें पूरी रिपोर्ट
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने 40.68 लाख उपभोक्ताओं के बिजली बिल खातों में 150.80 करोड़ रुपये जमा किए। यह राशि उपभोक्ताओं द्वारा जमा अग्रिम खपत सुरक्षा राशि (एसीडी) पर 6.75% वार्षिक ब्याज के रूप में दी गई है। गुरुग्राम सर्कल वन के उपभोक्ताओं को सबसे ज्यादा ब्याज मिला है। उपभोक्ताओं ने इस पहल के लिए निगम का आभार व्यक्त किया।

संवाद सहयोगी, जागरण, बादशाहपुर। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने 40,68,634 उपभोक्ताओं को 150.80 करोड़ की राशि उनके बिजली बिल खातों में जमा की है। डीएचबीवीएन ने उपभोक्ताओं द्वारा जमा अग्रिम खपत सुरक्षा राशि (एसीडी) पर वार्षिक 6.75 प्रतिशत का ब्याज देने का निर्णय लिया है।
उपभोक्ताओं द्वारा जमा सुरक्षा राशि पर अर्जित ब्याज की राशि उपभोक्ताओं के खाते में उनकी जमा एसीडी के अनुसार समायोजित की गई है।
डीएचबीवीएन ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान अर्जित ब्याज को उपभोक्ताओं के बिजली बिल खातों में जमा कर दिया है।
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए खपत सुरक्षा राशि पर ब्याज की गणना निगम द्वारा निर्धारित ब्याज दर के अनुसार की गई और उसकी ऑडिट भी कराई गई। इसके बाद उपभोक्ताओं के खातों में यह राशि जमा की गई है। सबसे ज्यादा ब्याज की राशि गुरुग्राम के सर्कल वन के उपभोक्ताओं के खाते में 3814 लाख रुपये जमा की गई है।
सर्कल वाइज जमा की गई राशि का ब्यौरा
सर्कल, उपभोक्ता, समायोजित राशि
भिवानी, 431169, 806.60 लाख रुपये
फरीदाबाद, 621609, 492.72 लाख रुपये
फतेहाबाद, 290622, 1984.74 लाख रुपये
गुरुग्राम-वन, 276921, 3814.87 लाख रुपये
गुरुग्राम-टू, 354726, 1206.45 लाख रुपये
हिसार, 436032, 479.70 लाख रुपये
जींद, 341566, 365.35 लाख रुपये
नारनौल, 262558, 617.78 लाख रुपये
पलवल, 354793,1124.56 लाख रुपये
रेवाड़ी, 305851, 732.95 लाख रुपये
उपभोक्ताओं द्वारा जमा सुरक्षा राशि पर अर्जित ब्याज के रूप में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने समायोजित किया है।
उपभोक्ताओं ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपनी एसीडी पर ब्याज की राशि उनके बिजली बिल खातों में जमा किए जाने पर डीएचबीवीएन का आभार व्यक्त किया है। - ए. श्रीनिवास, प्रबंध निदेशक, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।