Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमटेक ऑटो समूह पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, करीब 558 करोड़ की संपत्ति की कुर्क

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 08:44 PM (IST)

    Amtek Auto Money Laundering Case प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अमटेक ऑटो समूह से जुड़ी 557.49 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियों को कुर्क किया है। इससे पहले ईडी ने 5 सितंबर 2024 को 5115.31 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की थीं। यह मामला 27000 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले से जुड़ा हुआ है जिसकी जांच उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद ईडी ने शुरू की थी।

    Hero Image
    ईडी ने अमटेक ऑटो समूह की करीब 557 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क कीं। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 के तहत बुधवार को अमटेक ऑटो लिमिटेड, एआरजी लिमिटेड, एसीआइएल लिमिटेड, मेटालिस्ट फोर्जिंग लिमिटेड और कैस्टेक्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की 557.49 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्तियों को कुर्क किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले में समूह के प्रवर्तक अरविंद धाम और अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता की भी जांच जारी है। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने 5 सितंबर 2024 को 5115.31 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की थीं, जिसे न्यायिक प्राधिकरण से अनुमोदन भी मिल चुका है।

    27,000 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले से जुड़ा है मामला

    पहले निदेशालय ने देशभर में 40 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की थी और छह सितंबर 2024 को अरविंद धाम को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आरोप पत्र भी दायर किया था। यह मामला 27,000 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले से जुड़ा हुआ है, जिसकी जांच उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने शुरू की थी।

    न्यायालय ने इस मामले में सार्वजनिक धन के दुरुपयोग पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए जांच के निर्देश दिए थे। घोटाले में आईडीबीआई बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शिकायतों के आधार पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

    फाइल फोटो

    कुर्क संपत्तियों में दिल्ली-एनसीआर की कई अचल संपत्तियां शामिल

    आरोप है कि कंपनियों ने बैंक ऋण प्राप्त करने के लिए वित्तीय दस्तावेजों में हेरफेर किया और ऋण की राशि को अन्यत्र स्थानांतरित कर सरकारी बैंकों को भारी वित्तीय नुकसान पहुंचाया। कुर्क की गई संपत्तियों में राजस्थान और पंजाब में 145 एकड़ कृषि भूमि, दिल्ली-एनसीआर की कई अचल संपत्तियां, विभिन्न बैंकों में जमा राशि, सावधि जमा, शेयर, म्यूचुअल फंड और अन्य वित्तीय निवेश शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: Bulldozer Action: गुरुग्राम में पुलिस ने चलाया बुलडोजर, विरोध के बीच इस इलाके में तोड़ी गई 150 अवैध झुग्गियां

    जांच में यह भी सामने आया है कि अमटेक आटो समूह ने अपने सूचीबद्ध कंपनियों के माध्यम से शेयर बाजार में अनियमितताएं कीं और कुछ कुख्यात वित्तीय दलालों के साथ मिलकर आर्थिक लाभ प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त, समूह की कुछ कंपनियों द्वारा अचल संपत्तियों में बड़े पैमाने पर अनियमित निवेश किया गया। प्रवर्तन निदेशालय इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रहा है और आगे भी कुर्की और गिरफ्तारियों की संभावना है।

    यह भी पढ़ें: Deh Vyapar: वॉट्सऐप से होती थी लड़कियों की बुकिंग, पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश; दो कॉल गर्ल्स समेत तीन अरेस्ट