मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने निलंबित न्यायाधीश सुधीर परमार को किया गिरफ्तार, शुक्रवार को अदालत में होंगे पेश
प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को पंचकूला विशेष अदालत के निलंबित न्यायाधीश सुधीर परमार को कथित रिश्वतखोरी के आरोपों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत गिरफ्तार कर लिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया पूर्व न्यायाधीश को दिल्ली के पास गुरुग्राम से धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया था। शुक्रवार को अदालत में पेश किए जाएंगे जिसमें ईडी सुधीर परमार की हिरासत की मांग करेगी।

गुरुग्राम, पीटीआई। हरियाणा में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने गुरुवार को पंचकूला विशेष अदालत (Panchkula) के निलंबित न्यायाधीश सुधीर परमार (Suspended Judge Sudhir Parmar) को कथित रिश्वतखोरी(Bribery) के आरोपों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Loundring) जांच के तहत गिरफ्तार कर लिया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया पूर्व न्यायाधीश को दिल्ली के पास गुरुग्राम से धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया था। उन्होंने कहा कि उन्हें शुक्रवार को अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद है, जिसमें ईडी सुधीर परमार की हिरासत की मांग करेगी।
पहले इन लोगों को किया था गिरफ्तार
बता दें कि ED ने पहले इस मामले में परमार के भतीजे अजय परमार, रियल एस्टेट कंपनी एम3एम के दो प्रमोटरों - बसंत बंसल और पंकज बंसल और एक अन्य रियलिटी समूह आईआरईओ के मालिक और एमडी ललित गोयल को गिरफ्तार किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।