Gurugram News: बेडशीट में छिपाकर इजराइल भेजा जा रहा था नशीला पदार्थ, बरामद
ब्राउन शुगर अफीम और चरस के साथ-साथ अब कूरियर से एम्फेटामाइन पाउडर विदेश भेजने का मामला सामने आया है। उद्योग विहार स्थित डीएचएल कूरियर कंपनी में कूरियर के पैकेट में छिपाकर इजराइल भेजा जा रहा साढ़े पांच सौ ग्राम एम्फेटामाइन पाउडर बरामद किया गया है। जांच में पता चला कि यह कूरियर जयपुर के किसी शशांक श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति ने इजराइल के अवीव बेकर के नाम पर भेजा है।

गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। ब्राउन शुगर, अफीम और चरस के साथ-साथ अब कूरियर से एम्फेटामाइन पाउडर विदेश भेजने का मामला सामने आया है। उद्योग विहार स्थित डीएचएल कूरियर कंपनी में कूरियर के पैकेट में छिपाकर इजराइल भेजा जा रहा साढ़े पांच सौ ग्राम एम्फेटामाइन पाउडर बरामद किया गया है।
यह कूरियर जयपुर से बुक कराया गया था। कंपनी में एक्सरे जांच के दौरान पैकेट पकड़ लिया गया। अमेरिकी कूरियर कंपनी डीएचएल के सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने उद्योग विहार थाने को सूचना दी कि उनके कार्यालय में एक संदिग्ध कूरियर आया है। एक्सरे जांच के दौरान उसमें संदिग्ध पदार्थ दिख रहा है।
उनकी सूचना पर नारकोटिक्स विभाग की टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध कूरियर की जांच की। इसे खोलकर देखा गया तो इसमें एक बेडशीट, पिलो कवर, एक राखी मिली। बेडशीट को देखा गया तो उसमें से साढ़े पांच सौ ग्राम एम्फेटामाइन पाउडर बरामद किया गया।
जांच में पता चला कि यह कूरियर जयपुर के किसी शशांक श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति ने इजराइल के अवीव बेकर के नाम पर भेजा है। नारकोटिक्स विभाग की शिकायत पर उद्योग विहार थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। साथ ही अब कूरियर भेजने वाले से भी इसके बारे में पूछताछ की जाएगी।
इससे पहले कई बार इसी कूरियर कंपनी के माध्यम से अमेरिका, ब्रिटेन व लंदन जैसे देशों में खाने-पीने व अन्य वस्तुओं में छिपाकर भेजी जा रही नशे की खेप पकड़ी गई है।
क्या होता है एम्फेटामाइन ड्रग
एम्फेटामाइन एक केमिकल कंपाउंड है। यह इंसान के नर्वस सिस्टम पर कार्य करता है। यह पाउडर और टैबलेट दोनों रूपों में उपलब्ध होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।