Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 मिनट में दो घंटे का सफर, एयरपोर्ट और NCR से होगा सीधा कनेक्ट; PM मोदी 16 अगस्त को करेंगे उद्घाटन

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 02:58 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 अगस्त को द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड का उद्घाटन करेंगे। समारोह द्वारका एक्सप्रेसवे पर ही आयोजित किया जाएगा जिसके लिए जगह का चयन जारी है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। UER-2 के शुरू होने से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों की एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी सुधरेगी।

    Hero Image
    रिंग रोड के रूप में बनाया गया अर्बन एक्सटेंशन रोड-दो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। द्वारका एक्सप्रेसवे एवं अर्बन एक्सटेंशन रोड का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 अगस्त को करेंगे। उद्घाटन समारोह का आयोजन द्वारका एक्सप्रेसवे पर ही द्वारका के ही आसपास होगा। इसके लिए जगह का चयन शुरू कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ ही दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, सहित दिल्ली-एनसीआर के दायरे में आने वाले सभी सांसद व विधायक मौजूद रहेंगे।

    इस महीने अर्बन एक्सटेंशन रोड (यूईआर-2) के रूप में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को एक नया रिंग रोड मिल जाएगा। इसके चालू होने से न केवल दिल्ली के कई प्रमुख इलाकों की एयरपोर्ट से सीधी कनेक्टिविटी होगी बल्कि सोनीपत, करनाल, पानीपत, अंबाला, रोहतक, जींद से लेकर बहादुरगढ़ इलाके की कनेक्टिविटी बेहतर भी होगी।

    कई इलाकों से एयरपोर्ट पहुंचने में जहां अभी दो घंटे लगते हैं वहीं केवल 20 मिनट लगेंगे। इससे जहां सड़कों पर से ट्रैफिक का दबाव कम होगा, वहीं डीजल व पेट्रोल की भारी बचत होगी। तीन साल पहले केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यूईआर-दो बनाने की घोषणा की थी।

    दिल्ली के कई इलाकों में कम होगा ट्रैफिक

    अगले 10 दिनों के भीतर प्रोजेक्ट पूरा होने जा रहा है। यह चार से छह लेन का एक्सप्रेसवे है। इसके निर्माण पर लगभग आठ हजार करोड़ रुपये की लागत आई है। यह दिल्ली के अलीपुर में दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे से शुरू होकर मुंडका, बक्करवाला, नजफगढ़ एवं द्वारका में द्वारका एक्सप्रेसवे तक है।

    खेड़कीदौला से महिपालपुर तक बनाया गया द्वारका एक्सप्रेसवे। जागरण

    द्वारका एक्सप्रेसवे से आगे एयरपोर्ट एवं दिल्ली-जयपुर हाईवे से महिपालपुर में जुड़ा है। इसके चालू होने से दिल्ली के भीतर कई इलाकों में ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा। वर्तमान में दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे से होते हुए जो लोग एयरपोर्ट पहुंचते हैं, उन्हें दिल्ली के कई इलाकों से होकर गुजरना पड़ता है।

    अलीपुर में जोड़ा गया दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे

    पीक ऑवर के दौरान ही नहीं बाकी समय में भी वाहन अधिकतर सड़कों पर रेंगते रहते हैं। यूईआर-दो से दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे को दिल्ली के अलीपुर में जोड़ा गया है। इससे जहां अभी अलीपुर के नजदीक से एयरपोर्ट पहुंचने में दो घंटे तक लग जाते हैं, वहीं केवल 20 से 25 मिनट लगेंगे।

    एयरपोर्ट से बहादुरगढ़ की कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए लगभग आठ किलोमीटर लंबी एक सड़क अलग से बनाकर दिचाऊ कलां में यूईआर-दो को जोड़ा गया है। दिल्ली-रोहतक हाईवे मुंडका में यूईआर-दो से जुड़ा है। इसी तरह सोनीपत हाईवे को बवाना में इससे जोड़ा गया। द्वारका एक्सप्रेसवे आगे गुरुग्राम-सोहना हाईवे से जुड़ा है।

    गुरुग्राम-सोहना हाईवे सीधे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ा है। इस तरह यूईआर-दो के चालू होने के बाद जहां एनसीआर के कई शहरों से पालम एयरपोर्ट पहुंचना आसान होगा वहीं कई राज्यों के प्रमुख शहरों से दिल्ली की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी।

    प्रधानमंत्री करेंगे यूईआर-दो व द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली भाग का उद्घाटन

    यूईआर-दो एवं द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली भाग का उद्घाटन इसी महीने 15 अगस्त के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। ऐसा संकेत प्रधानमंत्री कार्यालय ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) को दिया है। संकेत मिलते ही एनएचएआइ ने तैयारी शुरू कर दी है।

    बताया जाता है कि यशोभूमि में या फिर द्वारका में कहीं एक बड़े समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित कई केंद्रीय एवं दोनों राज्यों की प्रदेश सरकारों के मंत्री, सांसद व विधायक शामिल होंगे।

    बता दें कि द्वारका एक्सप्रेसवे खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक से लेकर महिपालपुर में शिवमूर्ति के सामने तक बनाया गया है। इसके गुरुग्राम भाग का उद्घाटन प्रधानमंत्री पिछले साल कर चुके हैं।

    इसके बनने से मानेसर से एयरपोर्ट पहुंचने में जहां डेढ़ से दो घंटे लगते थे, अब केवल 20 से 25 मिनट लगते हैं। एनएचएआइ के पूर्व तकनीकी सलाहकार जेएस सुहाग का कहना है कि यूईआर-दो दिल्ली में वाहनों का दबाव काफी कम कर देगा।