Heavy Rain Alert: गुरुग्राम में कंपनियों को एडवाइजरी जारी, जिलाधिकारी ने की कर्मचारियों से वर्क फ्राम होम कराने की अपील
Gurugram Weather Update गुरुग्राम के जिलाधिकारी और ट्रैफिक पुलिस ने जाम की स्थिति से निपटने के लिए लोगों से घर से काम करने के विकल्प पर विचार करने की सलाह दी है। इस संबंध में एक एडवाइजरी भी जारी की गई है।

गुरुग्राम, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली एनसीआर में सोमवार सुबह हुई भारी बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया। इससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच, लोगों को असुविधा से बचाने के लिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर लगे जाम को कम करने में लगी हुई है। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर वो घर से काम कर सकते हैं, तो दफ्तार न आएं।
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर लिखा कि, 'हमारे पास ये विकल्प नहीं है, लेकिन जो ऐसा कर सकते हैं, वे घर से काम करने के विकल्प का इस्तेमाल करने पर विचार करें। हालांकि गुड़गांव पुलिस आपकी सहायता के लिए सड़कों पर है।'
बारिश से सड़कें जलमग्न हो गई हैं जिससे लंबा जाम देखने को मिल रहा है। गुरुग्राम के बख्तावर चौक, एमडीआई चौक, डीएलएफ फेज 1 मेट्रो के पास का क्षेत्र, कन्हाई चौक, अग्रसैन चौक और कई अन्य इलाकों में जलजमाव से जाम की स्थिति देखी जा रही है। वहीं भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर गुरुग्राम के जिलाधिकारी ने भी 23 मई के लिए लोगों को घर से काम करने की सलाह दी है। जिलाधिकारी ने एडवाइजरी जारी कर निजी संस्थानों से कहा है कि वो अपने कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश दें। जिससे सड़कों पर ट्रैफिक जाम से बचा जा सके।
यातायात डीसीपी रविंदर कुमार तोमर ने पीटीआई-भाषा को बताया कि ट्रैफिक प्रबंधन के लिए प्रमुख बिंदुओं पर कम से कम 2,500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। बता दें कि मौसम विभाग ने 21 से 24 मई तक तेज हवाओं के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है।
बारिश की वजह से इफको चौक से दिल्ली गुड़गांव एक्सप्रेस-वे पर जलभराव हो गया है। लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हर साल की तरह इस बार भी बारिश में गुड़गांव नरसिंहपुर स्थित दिल्ली गुड़गांव एक्सप्रेसवे के मुख्य ट्रक और सर्विस लाइन पर भारी जलभराव हो गया है।
Delhi Traffic News: दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए बारिश बनी आफत, सड़कों पर भरा पानी; जगह-जगह लगा जाम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।