डिजिटल अरेस्ट कर लाखों की ठगी करने के मामले में एक शातिर दबोचा, आरोपी ने उगले बड़े राज
गुरुग्राम साइबर पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट के जरिए लाखों की ठगी करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी जिसकी पहचान सुरजीत कुमार के रूप में हुई है ने ठगी में इस्तेमाल बैंक खाता साइबर ठगों को बेचा था। शिकायत 15 फरवरी 2024 को दर्ज कराई गई थी। जांच में पता चला कि ठगी की रकम कई हाथों से गुजरी थी।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में साइबर थाना दक्षिण क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति से फरवरी 2024 में पुलिस अधिकारी बनकर मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे होने का हवाला देकर डिजिटल अरेस्ट कर लाखों की ठगी करने के मामले में साइबर पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान राजस्थान के जयपुर के सुरजीत कुमार के रूप में की गई है। इसने ठगी में इस्तेमाल बैंक खाता साइबर ठगों को बेचा था।
एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान ने बताया कि व्यक्ति ने धोखाधड़ी की शिकायत 15 फरवरी 2024 को दर्ज कराई थी।इस मामले में साइबर थाना दक्षिण प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक और आरोपा की गिरफ्तारी की। इसे जयपुर से पूछताछ के लिए गुरुग्राम लाया गया था।फिलहाल इसे बुधवार को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में समीर हत्याकांड का मुख्य आरोपी दबोचा, पूछताछ में खोला मर्डर का राज
जांच व पुलिस पूछताछ में पता चला कि इस अभियोग में ठगी गई राशि में से 16 लाख आठ हजार 208 रुपये कृष्ण कुमार नाम के आरोपित के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए थे। कृष्ण ने यह बैंक खाता पिंटू को 50 हजार में बेचा था। पिंटू ने प्रशांत को 20 हजार व प्रशांत ने सुरजीत को 30 हजार रुपये में बेचा था।
सुरजीत ने यह बैंक खाता आगे किसी व्यक्ति को खाते में आने वाली राशि के पांच प्रतिशत कमीशन पर बेच दिया था। पकड़े गए आरोपित पर साइबर फ्राड करने का एक केस गुरुग्राम में पहले से ही दर्ज है। इस मामले में अब तक छह आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।