Delhi Jaipur Highway पर जाम की टेंशन होगी दूर, धौलाकुआं से मानेसर तक के लिए बना खास प्लान
धौलाकुआं से मानेसर तक एलिवेटेड हाईवे बनेगा। इसके लिए तीन महीने में रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर धौलाकुआं से मानेसर तक लगने वाले जाम से जल्द निजात मिलेगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और राव इंद्रजीत सिंह ने एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस परियोजना की समीक्षा की। महिपालपुर तक ट्रैफिक के दबाव के बारे में चर्ची की गई।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर धौलाकुआं से लेकर मानेसर तक लगने वाले ट्रैफिक जाम को खत्म करने के लिए केंद्रीय योजना, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह एवं केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में जाम से निजात पाने को लेकर क्या-क्या किया जा सकता है, इस बारे में मंथन किया गया। मंथन से यही निकला कि धौलाकुआं से लेकर मानेसर तक के भाग को एलिवेटेड करने के अलावा दूसरा कोई चारा नहीं है। इस पर गडकरी ने एनएचएआई के अधिकारियों से कहा कि अगले तीन महीने के भीतर अपनी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कर सौंपें।
अधिकारियों के साथ बैठक करते केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी। फोटो सौ. पीआरओ
दिल्ली से गुरुग्राम जाने में महिपालपुर के पास लगता है जाम
दिल्ली से गुरुग्राम जाने के दौरान महिपालपुर के नजदीक ट्रैफिक दबाव क्यों बनता है, इसकी रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर सौंपने का निर्देश दिया। गुरुग्राम से दिल्ली जाने के दौरान सिरहौल बार्डर से लेकर महिपालपुर तक ट्रैफिक के दबाव के बारे में भी चर्चा की गई। इस पर गडकरी ने कहा कि 15 मई तक द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली भाग में बनाई गई टनल चालू होने की उम्मीद है।
दिल्ली से अलवर तक बनेगा कॉरिडोर
टनल चालू होने के बाद भी ट्रैफिक का दबाव कम नहीं हुआ, फिर कैसे दबाव कम हो सकता है, उसके बारे में योजना बनाई जाएगी। बैठक में धौलाकुआं से मानेसर के बीच अलग से एलिवेटेड बनाने की बजाय जितने फ्लाईओवर हैं, उन्हें ही आपस में जोड़ने के बारे में भी विचार-विमर्श किया गया। फ्लाईओवर के आगे व पीछे के भाग को ऊपर उठाने से पूरा भाग एलिवेटेड हो जाएगा।
दिल्ली से अलवर तक रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर विकसित किया जाना है, इस पर भी चर्चा हुई। यह एलिवेटेड व भूमिगत होगा। दिल्ली-जयपुर हाईवे को कैसे बेहतर किया जाए, इस बारे में भी अधिकारियों को विचार करने को कहा गया।
पचगांव में स्थानांतरित होगा टोल प्लाजा
राव इंद्रजीत ने कहा, "समय सीमा पूरी होने पर भी खेड़कीदौला टोल प्लाजा का संचालन किया जा रहा है। इसे पूरी तरह हटा देना चाहिए।" इस पर गडकरी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से टोल प्लाजाओं को हटाने को लेकर नई पालिसी बनाई गई है। दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिन प्रतिदिन नए निर्माण, नए फ्लाईओवर, नए अंडरपास जरूरत के हिसाब से बनाए जा रहे हैं। इसकी राशि भी वर्तमान में बने हुए टोल प्लाजाओं से ही एकत्र राशि में से खर्च की जा रही है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पचगांव के पास हरियाणा सरकार द्वारा दी गई भूमि पर जल्द से जल्द टोल प्लाजा को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू की जाए। राठीवास अंडरपास के बारे में गडकरी ने कहा कि वहां सर्विस लेन का निर्माण किया जा रहा है, जिसके बाद अंडरपास का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
योजनाओं में देरी कर रहे ठेकेदारों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत ने गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी हाईवे निर्माण में हो रही देरी, मानेसर एलिवेटेड फ्लाईओवर निर्माण शुरू न होने, बिलासपुर चौक पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य बंद होने, पचगांव चौक पर फ्लाईओवर व अंडरपास का निर्माण शुरू न होने, राठीवास व सालावास अंडरपास, बावल चौक फ्लाईओवर, मसानी बैराज पर जयपुर की ओर तीन लेन के अतिरिक्त निर्माण, हीरो होंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक तक हाईवे का निर्माण, नूंह से फिरोजपुर झिरका बार्डर तक हाईवे के निर्माण के संबंध में भी चर्चा की।
गडकरी ने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य में देरी करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध कार्रवाई करें। अधिकारियों ने बताया कि मानेसर फ्लाईओवर एवं बिलासपुर फ्लाईओवर के निर्माण के लिए पूर्व निर्माण करने वाली कंपनी को बदल कर दूसरी कंपनी को टेंडर देने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। मई तक इन कंपनियों को टेंडर देने की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी। जून के प्रथम सप्ताह में इन पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।