Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Good News: 12.77 करोड़ में तैयार होगा अजीत स्टेडियम, 22 साल बाद खिलाड़ियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 05:21 PM (IST)

    गुरुग्राम के धनवापुर गांव में स्थित अजीत स्टेडियम में 22 साल बाद खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी। नगर निगम गुरुग्राम 12.77 करोड़ रुपये खर्च करके बैडमिंटन स्क्वैश वॉलीबॉल टेनिस कोर्ट जैसी सुविधाएं प्रदान करेगा। इससे आसपास के गांवों के युवाओं को लाभ मिलेगा और उनकी खेल प्रतिभा को प्रोत्साहन मिलेगा। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    12.77 करोड़ रुपये से खिलाड़ियों को मिलेंगी सुविधाएं। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में गांव धनवापुर के अजीत स्टेडियम में 22 साल बाद अब खिलाड़ियों को सुविधाएं मिलेंगी। खेल प्रतिभाओं को तरासने के लिए नगर निगम गुरुग्राम करोड़ों रुपये खर्च करेगा।

    इसके लिए निगम क्षेत्र के गांव धनवापुर में उजाड़ बन चुके अजीत स्टेडियम में अब नगर निगम खेल सुविधाएं देने की तैयारी कर रहा है। 12.77 करोड़ रुपये से इस खेल स्टेडियम में बैडमिंटन, स्कवैश, वॉलीबाल, टेनिस कोर्ट सहित अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। इसका फायदा आसपास के गांवों के युवाओं को मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झुग्गियां बनाकर रह रहे थे अन्य लोग

    नगर निगम ने स्टेडियम में काम कराने के एक प्राइवेट एजेंसी को काम सौंप दिया है। अजीत स्टेडियम में पहले से हाल बना हुआ है, लेकिन बिना देखरेख यह जर्जर हो चुका है। स्टेडियम परिसर में झाड़ियां उग चुकी हैं और यहां पर श्रमिक व अन्य लोग झुग्गियां बनाकर रह रहे थे। अब इनको हटा दिया गया है। इसके अलावा यहां पड़े मलबे की सफाई की जा रही है।

    जूडो-कराटे की प्रैक्टिस करते हैं खिलाड़ी

    अजीत स्टेडियम का निर्माण वर्ष 2003 में पंचायत ने किया था। किंतु छोटे हाल के अलावा कोई अन्य सुविधा नहीं थी। यहां पर सिर्फ जूडो, कराटे और बॉक्सिंग आदि की प्रैक्टिस खिलाड़ी करते हैं। स्टेडियम की पुरानी बिल्डिंग की भी मरम्मत की जाएगी। अब यहां पर निगम की ओर से बैडमिंटन, कवैश, वॉलीबाल, टेनिस कोर्ट और शौचालय का निर्माण होगा। एथलीट ट्रैक का भी निर्माण होगा। लान टेनिस, बास्केट बाल कोर्ट, वालीबाल कोर्ट आदि की सुविधा दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें- GMDA की बैठक में मुख्यमंत्री कई प्रोजेक्ट को देंगे मंजूरी, गुरुग्राम के लोगों की होगी बल्ले-बल्ले

    अजीत स्टेडियम में खेल सुविधाएं देने के लिए स्टेडियम का जीर्णाद्धार किया जाना है। इसके लिए एजेंसी को काम सौंप दिया है और डेढ़ वर्ष में यह काम पूरा करना है। - संजीव कुमार, एक्सईएन नगर निगम गुरुग्राम