Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्रा में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, हजारों लोगों का जीवन होगा बेहतर

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 12:10 PM (IST)

    उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें सीवर लाइन अतिरिक्त मोटरें सड़क निर्माण और चौपाल का नवीनीकरण शामिल है। इन परियोजनाओं से जल निकासी जल संकट और यातायात जैसी समस्याओं का समाधान होगा। मंत्री ने पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण पर भी जोर दिया लोगों से पॉलीथिन मुक्त अभियान में सहयोग करने की अपील की।

    Hero Image
    सड़क निर्माण और बूस्टिंग स्टेशन कार्यों का शिलान्यास करते मंत्री राव नरबीर सिंह। सौ. डीपीआर

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने बुधवार को नगर निगम गुरुग्राम द्वारा प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। मोलाहेड़ा एवं डूंडाहेड़ा गांव से लंबे समय से जलनिकासी की समस्या बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों गांवों में सीवर लाइन बिछाने के कार्य की आधारशिला रखी गई। इस परियोजना के पूरा होने से ग्रामीण क्षेत्रों में गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ होगी और लोगों को जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी।

    सेक्टर-21, 22 और 23 में स्थित बूस्टिंग स्टेशनों पर पानी की अतिरिक्त मोटर लगाने के कार्य का शिलान्यास किया गया। इन क्षेत्रों में लंबे समय से जल संकट बना हुआ है। अब इस परियोजना के माध्यम से हल किया जाएगा। साथ ही सेक्टर-21 में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। क्षेत्र में पुरानी सड़कें लंबे समय से क्षतिग्रस्त अवस्था में थीं, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता था।

    अब नई सड़क के निर्माण से इस समस्या का समाधान होगा और नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी। सेक्टर-21 में ही जल पाइपलाइन बिछाने का कार्य भी प्रारंभ किया गया। कार्टरपुरी गांव में ट्यूबवेल नंबर तीन के पास स्थित बड़ी चौपाल के अतिरिक्त तल के निर्माण और नवीनीकरण कार्य की भी आधारशिला रखी गई।

    मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि गुरुग्राम में पालीथीन मुक्त पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य लोगों को पालीथीन के दुष्परिणामों से जागरूक करना और जनभागीदारी से हरियाणा को पालीथीन मुक्त बनाना है।

    प्रदेश में 90 प्रतिशत सीवर लाइनों के चोक होने का कारण पालीथीन है। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान को अपनाने की अपील की। प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा अवश्य लगाए और उसे अपनी माता या किसी बुजुर्ग के नाम समर्पित कर उसकी देखभाल करे।

    इस मौके पर पार्षद राकेश यादव, सेक्टर 22 आरडब्ल्यूए के प्रधान प्रमोद यादव, सेक्टर 22 मार्केट एसोसिएशन के प्रधान राकेश मलिक, सेक्टर 21 आरडब्ल्यूए के प्रधान प्रकाश लांबा, सेक्टर 22 बी आरडब्ल्यूए के सक्रिय सदस्य रणबीर सिंह तथा सेक्टर 22 बी के सामाजिक कार्यकर्ता सूबे सिंह यादव उपस्थित रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner