Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत को विकसित करना है तो हमें अपने गांव को विकसित करना पड़ेगा: किरण बेदी

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 05:28 PM (IST)

    सोहना के अलीपुर गांव में नवज्योति इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डॉ. किरण बेदी ने कहा कि भारत के विकास के लिए गांवों का विकास आवश्यक है। उन्होंने सोहना ब्लॉक की महिला सरपंचों का जन्मदिन गांवों में मनाने की बात कही। महिलाओं और युवाओं को आगे लाने तथा स्वच्छता पर ध्यान देने का आह्वान किया। डॉ. चांदनी बेदी ने छात्रों को भविष्य के लिए मार्गदर्शन दिया।

    Hero Image
    अपील में नवज्योति इंडिया फाउंडेशन के कार्यक्रम के दौरान पूर्व राज्यपाल किरण बेदी।

    संवाद सहयोगी, सोहना: अलीपुर गांव के राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में नवज्योति इंडिया फाउंडेशन एवं ग्राम पंचायत अलीपुर की सहभागिता से एक विशेष संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

    इसमें भारत की पहली महिला आईपीएस अधिकारी, पुदुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल और नवज्योति इंडिया फाउंडेशन की संस्थापक डाॅ. किरण बेदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

    इस दौरान डाॅ. किरण बेदी ने कहा कि हम अब एक प्रथा शुरू करेंगे, जिसमें सोहना ब्लाक की सभी 15 महिला सरपंच के जन्मदिन उनके गांव में मनाएंगे।

    अगर हमें भारत को विकसित करना है तो हमें अपने गांव को विकसित करना पड़ेगा। इसके लिए महिलाओं को आगे लाएंगे। युवाओं पर ध्यान देंगे और गांव की साफ-सफाई रखेंगे।

    नवज्योति इंडिया फाउंडेशन की कोआर्डिनेटिंग डाॅयरेक्टर डाॅ. चांदनी बेदी ने छात्र-छात्राओं को जीवनशैली और भविष्य को संवारने के टिप्स दिए। इस मौके पर प्रधानाचार्य लक्ष्मी राघव, गांव की महिला सरपंच पूनम डागर व अन्य लोग मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें