Naya Gurugram Demolition: नया गुरुग्राम में जमकर गरजा बुलडोजर, अवैध कॉलोनियों में की तोड़फोड़
नया गुरुग्राम में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने खेड़कीदौला क्षेत्र के लखनौला और कांकरोला गांवों में अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया। टीम ने कई निर ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के जिला नगर योजनाकार इन्फोर्समेंट (डीटीपीई) की टीम ने बुधवार को खेड़कीदौला थाना क्षेत्र में पुलिस बल की मदद से अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई की। सबसे पहले गांव लखनौला के राजस्व क्षेत्र में लगभग 3.39 एकड़ में विकसित अवैध कालोनी को ध्वस्त किया गया।
इस कॉलोनी में 12 डीपीसी, 8 चारदीवारी, दो निर्माणाधीन ढांचे, पूरा सड़क नेटवर्क और सीमांकन के लिए लगाए गए पोल मौजूद थे, जिन्हें मौके पर तोड़ दिया गया। इसके बाद टीम ने गांव कांकरोला के राजस्व क्षेत्र में करीब 13.19 एकड़ में फैली दूसरी अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की।
यहां 9 डीपीसी, चार चारदीवारी, एक निर्माण ढांचा, संपूर्ण सड़क नेटवर्क और सीमांकन पोलों को पूरी तरह हटाया गया। डीटीपीई अमित मधोलिया ने बताया कि इन कॉलोनियों को पहले ही चिन्हित कर नोटिस जारी किए गए थे और रेस्टोरेशन के आदेश भी दिए गए थे।
जब संबंधित लोगों द्वारा इन आदेशों की अनुपालना नहीं की गई, तो विभाग ने नियमानुसार सख्त कार्रवाई करते हुए तोड़फोड़ अभियान चलाया। विभाग की ओर से हर महीने अवैध निर्माणों के विरुद्ध अभियान चलाए जा रहे हैं और आने वाले समय में भी कई बड़े तोड़फोड़ अभियानों की योजना तैयार की जा रही है ताकि अवैध कॉलोनियों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।