गुरुग्राम में अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, 12 एकड़ से अवैध निर्माण ध्वस्त
गुरुग्राम में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। सेक्टर 65 में डीटीपीई अमित मधोलिया के नेतृत्व में पांच अवैध ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के जिला नगर योजनाकार इन्फोर्समेंट (डीटीपीई) अमित मधोलिया के नेतृत्व में मंगलवार को पांच अवैध कालोनियों में तोड़फोड़ अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई पुलिस थाना सेक्टर 65 की सीमा में पुलिस बल की मौजूदगी में शांतिपूर्वक और प्रभावी ढंग से पूरी की गई।
कार्रवाई के पहले चरण में सेक्टर 67 स्थित बेस्टेक पार्क व्यू में एक अवैध गारबेज हाउस को ध्वस्त किया गया, जिसे बिना अनुमति के विकसित किया जा रहा था। इसके बाद सेक्टर 59 के अंतर्गत गांव भेरमपुर की राजस्व सीमा में फैली पांच अवैध कालोनियों पर बुलडोजर चलाया गया।
यह कॉलोनियां कुल 12.5 एकड़ क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही थीं। अभियान के दौरान विभाग ने एक डीलर कार्यालय, 27 डीपीसी, चार चारदीवारियां और पूरा सड़क नेटवर्क ध्वस्त किया। सभी निर्माण कार्य बिना किसी वैधानिक स्वीकृति के किए जा रहे थे, जो विभागीय नियमों का उल्लंघन है।
डीटीपीई अमित मधोलिया ने स्पष्ट किया कि अवैध कालोनियों और निर्माणों के विरुद्ध विभाग की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी संपत्ति में निवेश से पूर्व उसकी वैधता की पुष्टि अवश्य करें ताकि भविष्य में किसी प्रकार की धोखाधड़ी या कार्रवाई का सामना न करना पड़े।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।