Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए गुरुग्राम की सड़कों पर रात के समय नहीं जलती स्ट्रीट लाइटें, छाया रहता है अंधेरा

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Sun, 01 Oct 2023 10:50 AM (IST)

    इन सोसायटियों में हजारों लोग रहते हैं। अंधेरे के कारण इन लोगों को काफी परेशान होना पड़ता है। इसी सड़क किनारे गुरुग्राम विश्वविद्यालय का निर्माण भी किया जा रहा है। यहां कार्य जोरों से चल रहा है। अंधेरे के कारण यहां कार्य करने वाले वाले श्रमिकों को भी परेशानी हो रही है। पूरी सड़क पर एक भी लाइट नहीं जलती है।

    Hero Image
    नए गुरुग्राम की सड़कों पर रात के समय नहीं जलती स्ट्रीट लाइटें, छाया रहता है अंधेरा

    मानेसर, जागरण संवाददाता। मानेसर नगर निगम क्षेत्र के नए गुरुग्राम की सड़कों पर रात के समय स्ट्रीट लाइटें नहीं जल रही हैं। इससे पूरी सड़क पर अंधेरा छाया रहता है। नए गुरुग्राम के हजारों लोगों को रोजाना परेशान होना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए गुरुग्राम के सेक्टर हरियाणा शहरी विकास परिषद ( एचएसवीपी) द्वारा विकसित किए गए हैं। बाद में गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथारिटी (जीएमडीए) का गठन हो गया।

    नए गुरुग्राम की सड़कें तो जीएमडीए को ट्रांसफर हो गई लेकिन स्ट्रीट लाइटें अभी एचएसवीपी के पास ही हैं। इनका रखरखाव एचएसवीपी द्वारा ही किया जा रहा है।

    Also Read-

    Gurugram: ऑनलाइन ऐप पर दोस्त बनाकर लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़, कपड़े उतार वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल

    बीती रात दैनिक जागरण की टीम ने नए गुरुग्राम की सेक्टर 81 और 82, सेक्टर 86,87, 90, 91, 92, 93, 93, 94, 95, 97 के बीच क्षेत्र का जायजा लिया तो सभी स्ट्रीट लाइटें बंद थी। पूरे नए गुरुग्राम की सड़कों पर अंधेरा छाया हुआ था।

    रात के समय अंधेरा होने के कारण सामने से कुछ दिखाई भी नहीं दे रहा था। सेक्टर 87 स्थित एक निजी अस्पताल से कार्य कर लौट रही रीना ने बताया कि वह रोजाना इसी सड़क से अपने घर सेक्टर 90 में जाती हैं। इस सड़क पर काफी समय से स्ट्रीट लाइटें नहीं जल रही हैं।

    कई बार मनचलों द्वारा परेशान भी किया जाता है। इस सड़क पर कई जगह बड़े गड्ढे बने हुए हैं। अंधेरे के कारण यह गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं। अचानक से गड्ढा सामने आने पर वाहनों को तो नुकसान हो रहा है साथ ही हादसे भी हो रहे हैं। वर्षा के दौरान इस सड़क पर जलभराव भी हो जाता है।

    सोसायटियों में रहते हैं हजारों लोग सेक्टर 81 से 97 तक जाने वाली सड़क के दोनों तरफ सेक्टर विकसित किए गए हैं। इनमें कई सोसायटियां विकसित की गई हैं। इन सोसायटियों में हजारों लोग रहते हैं। अंधेरे के कारण इन लोगों को काफी परेशान होना पड़ता है। इसी सड़क किनारे गुरुग्राम विश्वविद्यालय का निर्माण भी किया जा रहा है। यहां कार्य जोरों से चल रहा है।

    अंधेरे के कारण यहां कार्य करने वाले वाले श्रमिकों को भी परेशानी हो रही है। पूरी सड़क पर एक भी लाइट नहीं जलती है। इसके आसपास गांव भी हैं। ग्रामीण भी अंधेरे से ही गुजरते हैं। अंधेरे के कारण कोई बड़ी घटना होने की संभावना भी बनी रहती है। एचएसवीपी के एसडीओ हरविंदर का कहना है कि जल्द ही सभी सड़कों की लाइटों को ठीक कराया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner