Gurugram Cylinder Blast: मानेसर में खाना बनाते समय फटा सिलेंडर, दो बहनों की मौत; पिता की हालत गंभीर
Gas cylinder explosion News मानेसर के नाहरपुर गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक घरेलू गैस सिलेंडर फटने से छह साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी आठ साल की बहन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उनके पिता का इलाज सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, मानेसर (गुरुग्राम)। gurugram Cylinder Blast: मानेसर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाहरपुर गांव में शुक्रवार रात नौ बजे खाना बनाते समय पांच किलो वाला घरेलू गैस सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने से छह वर्षीय बच्ची की मौके पर मौत हो गई।
जबकि उसकी बहन ने शनिवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया। पिता का इलाज सफदरजंग में चल रहा है। मानेसर थाना पुलिस (Gurugram Police) मामले में जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार मूलरूप से बिहार के सिवान के चकरी रसूलपुर गांव निवासी हरेश्वर अपने परिवार के साथ नाहरपुर गांव में एक टीनशेड वाले कमरे में किराये पर रहते थे। वह और उनकी पत्नी फैक्ट्री में काम करते हैं। शुक्रवार रात हरेश्वर ड्यूटी से घर आ गए थे। उनकी पत्नी ड्यूटी पर थीं।
सिलिंडर फटने के बाद क्षतिग्रस्त हुआ कमरे का सामान। सौ. स्थानीय
जब हरेश्वर कमरे में गैस चूल्हे पर खाना बना रहे थे, इसी दौरान सिलेंडर में लीकेज होने से आग लग गई। देखते ही देखते वह फट गया। घटना में उनके पास मौजूद उनकी छह वर्षीय बेटी पलक की मौके पर ही मौत हो गई।
आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर आए। उन्होंने दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल विभाग और पुलिस हरेश्वर और उनकी दूसरी बेटी आठ वर्षीय अलका को इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल ले गए।यहां शनिवार सुबह अलका ने भी दम तोड़ दिया। हरेश्वर का इलाज जारी है।
घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी पकड़ी, 38 सिलेंडर बरामद
वहीं पर दूसरे मामले मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने शनिवार को बादशाहपुर में दरबारीपुर रोड पर स्थित एक प्लॉट से घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी पकड़ी। खाद्य आपूर्ति विभाग व मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने यहां पर पाए गए एक टेंपों से 38 सिलेंडर बरामद किए।
दरबारीपुर मोड़ के पास प्लॉट से मिले टेंपो से बरामद किए गए सिलेंडर व पकड़ा गया एजेंसी कर्मी। सौ. मुख्यमंत्री उड़नदस्ता
टेंपो चालक के विरुद्ध बादशाहपुर थाने में केस दर्ज कराया गया। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक टीम दरबारीपुर रोड स्थित एक खाली पड़े प्लॉट के पास पहुंची थी। यहां पर एक टेंपो खड़ा हुआ था।
इसमें 38 सिलिंडर पाए गए। जब चालक अजय से पूछताछ की गई तो पता चला कि यह सिलेंडर महालक्ष्मी गैस एजेंसी से लाए गए हैं। 38 में से 14 सिलिंडरों में गैस कम पाई गई। पूछताछ में बताया कि ये सिलेंडरों में से गैस निकालकर ब्लैक में बेचते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।