दुबई से भारतीयों को ठगने और साइबर ठगों को खाता बेचने वाला गिरफ्तार, चीनी गिरोह से जुड़े हैं तार
गुरुग्राम पुलिस ने दुबई में बैठकर भारतीय नागरिकों को ठगने वाले अलीश निजामुद्दीन को गिरफ्तार किया। वह चीनियों द्वारा संचालित कॉल सेंटर में काम करता था और साइबर ठगों को बैंक खाते बेचता था। एक महिला से 14.52 लाख रुपये की ठगी के मामले में उसकी भूमिका सामने आई। अलीश ने 30 से ज्यादा खाते बेचे थे और कमीशन पर काम करता था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम साइबर पुलिस ने विदेश में बैठकर भारत के लोगों से ठगी करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पहचान गुजरात के सूरत निवासी अलीश निजामुद्दीन के रूप में की गई है।
यह एक साल से चीन मूल के लोगों द्वारा दुबई में संचालित किए जा रहे काॅल सेंटर में काम कर रहा था और साइबर ठगों को भारत के नागरिकों के बैंक खाते बेच रहा था। 15 सितंबर को ही यह भारत लौटा। तकनीकी जांच के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने इसे खोजा और गुरुग्राम लाकर गिरफ्तार कर लिया।
पिछले साल 27 सितंबर को गुरुग्राम की एक महिला ने साइबर थाना पूर्वी में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। उसने बताया था कि कुछ लोगों ने उससे स्टाक ट्रेडिंग में निवेश के माध्यम से 14 लाख 52 हजार रुपये की ठगी कर ली।
एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान ने बताया कि शुक्रवार को पकड़े गए आरोपी को सात दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी तक की जांच और पूछताछ में पता चला कि ठगी गई राशि 14 लाख 52 हजार रुपये आरोपित जीतू के बैंक खाते में ट्रांसफर हुए थे।
जीतू ने अपना यह बैंक खाता अलीश निजामुद्दीन को बैंक खाते में ट्रांसफर होने वाली राशि के दो प्रतिशत कमीशन पर बेचा था। अलीश निजामुद्दीन ने यह बैंक खाता किसी अन्य व्यक्ति को बैंक खाते में ट्रांसफार होने वाली राशि के 10 प्रतिशत कमीशन पर बेचा था।
बताया कि इसने लगभग 30 बैंक खाते दुबई में रहने वाले भारतीय मूल के किसी व्यक्ति को बैंक खाते में ट्रांसफर होने वाली राशि के 10 प्रतिशत कमीशन पर बेचे थे।
पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला कि यह वर्ष 2024 में दुबई गया था और वहां चीन मूल के लोगों द्वारा संचालित काल सेंटर में नौकरी के माध्यम से साइबर ठगी करने लगा।
यह साइबर ठगों को बैंक खाते भी उपलब्ध कराता था। फिलहाल इससे वहां काम करने वाले साइबर ठगों के बारे में पूछताछ की जा रही है। चीन मूल के लोगों के बारे में भी जानकारी ली जा रही है।
यह भी पढ़ें- 17 परसेंट कमीशन के लालच में कर रहे थे परिवार और रिश्तेदारों से बदसलुकी, गुरुग्राम पुलिस ने कॉल सेंटर से 8 दबोचे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।