Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: गुरुग्राम की सड़कों पर ट्रैक्टरों से स्टंट, स्प्रिंग बोलार्ड तोड़े; हरियाणवी और पंजाबी गानों पर बनाई रील

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 12:03 PM (IST)

    गुरुग्राम के साइबर हब में ट्रैक्टरों से स्टंट का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चलाते और स्टंट करते दिख रहे हैं जिससे बोलार्ड भी टूट गए। पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है हालांकि यह पहली नज़र में एआई द्वारा बनाया गया प्रतीत होता है।

    Hero Image
    साइबर हब की सड़क पर परस्पर ट्रैक्टर दौड़ाते चालक। सौ. प्रसारित वीडियो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर हब की भीड़भाड़ वाली सड़कों पर दो ट्रैक्टरों से एक साथ स्टंट करने का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो बुधवार सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि दो युवक मोडीफाइड ट्रैक्टर सड़कों पर तेज रफ्तार में दौड़ा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक ट्रैक्टर चालक ने सड़क पर लगे बोलार्ड को भी तोड़ दिया। हालांकि, पहली नजर में ये वीडियो एआइ से बनाए गए दिखाई देते हैं। ट्रैक्टरों से स्टंट करने के इस वीडियो में दिख रहा है कि दोनों ट्रैक्टर चालक साइबर हब में एक समान रफ्तार से परस्पर सड़क पर चल रहे हैं।

    आगे वाले ट्रैक्टर को मोडीफाइड कर दो साइलेंसर लगाए गए हैं और पीछे बड़े साउंड रखे गए हैं। वहीं दूसरे ट्रैक्टर में साइलेंसर एक ही है, लेकिन उसमें भी पीछे साउंड लगाए हुए हैं। दोनों चालक गाना बजाते हुए ट्रैक्टर दौड़ा रहे हैं। इन युवकों ने साइबर हब की भीड़भाड़ वाली सड़कों पर ट्रैक्टरों को तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाया।

    देखें वीडियो-

    एक ट्रैक्टर चालक ने सड़क पर लगे स्प्रिंग बोलार्ड तक तोड़ दिए। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि एक ट्रैक्टर चालक ने साइलेंसर से धुएं के साथ लाल रंग की आग भी निकाली। एक अन्य वीडियो में यही दोनों ट्रैक्टर दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भी दौड़ते दिखे।

    इस मामले में पुलिस प्रवक्ता एसआई संदीप कुमार ने कहा कि पहली नजर में यह वीडियो एआइ से जेनरेट किया हुआ दिखाई देता है। लेकिन फिर भी मामले की जांच कराई जाएगी। साइबर हब की सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर आगे की कार्रवाई होगी।