Cybar Thug : गुरुग्राम में निवेश के नाम पर 68.73 लाख रुपये की ठगी, शेयर बाजार में निवेश का दिखाया था सपना
एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान ने बताया कि दक्षिण जोन में रहने वाले एक व्यक्ति ने तीन जून को धोखाधड़ी की शिकायत साइबर थाना दक्षिण में दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि ठगों ने शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया। साथ ही कई बार में उससे लाखों रुपये जमा करा लिए।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर ठगों ने गुरुग्राम में रहने वाले एक व्यक्ति से निवेश के नाम पर 68 लाख 73 हजार रुपये की ठगी कर ली। शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम साइबर पुलिस ने रविवार को एक आरोपित को नोएडा के सेक्टर 12 से गिरफ्तार कर लिया। इसकी पहचान सेक्टर 12 के शुभम राणा के रूप में की गई।
कई बार में उससे लाखों रुपये जमा करा लिए
एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान ने बताया कि दक्षिण जोन में रहने वाले एक व्यक्ति ने तीन जून को धोखाधड़ी की शिकायत साइबर थाना दक्षिण में दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि ठगों ने शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया। साथ ही, कई बार में उससे लाखों रुपये जमा करा लिए।
यह भी पढ़ें- जीजा-साले ने मिलकर किया ऐसा काम… विदेशों से आने लगे फोन, इनपुट मिलते ही गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस
बैंक खाते से ट्रांसफर कराई के दिये 10 परसेंट कमीशन
पकड़े गए आरोपित से पूछताछ व पुलिस जांच में पता चला कि केस में ठगी गई राशि में से 30 लाख रुपये आरोपित शुभम राणा के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए थे। शुभम ने अपने एक अन्य साथी को बैंक खाते में ट्रांसफर की जाने वाली राशि के 10 प्रतिशत कमीशन पर बेचा था।
पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया है। इसे सोमवार को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया। इस दौरान इससे इसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जाएगी।
मोटे मुनाफ़ेे का झांसा देने वालों से रहें दूर
जब भी कोई आपको लोकलुभावन ऑफर सुनाते हुए मोटा मुनाफ़ा कमाने का लालच दे तो उसकी सच्चाई जरूर समझनी चाहिए। यह अब आम हो चला है कि लोगों की गाढ़ी कमाई को चंद लोग अपने लालच में आकर लूट लेते हैं। ठगी की बढ़ती ऐसी ही वारदातों के चलते साइबर क्राइम में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है।
कभी कोई फर्जी कॉल सेंटर से आई कॉल का शिकार हो जाता है तो कभी कोई कम समय में रुपया दोगुना करने के झांसे में आकर अपनी सारी पूंजी गँवा बैठता है। यह बहुत ही चिंतााका विषय है। इस संबंध में आए दिन कोई न कोई एडवाइजरी जारी होने के बाद भी बड़ी ही आसानी से लोग ऐसे ठगों के झांसेे में आ जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।