मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक की बढ़ी हिरासत, इस तारीख को होगी अगली सुनवाई
कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर जो धनशोधन के मामले में गिरफ्तार हैं की न्यायिक हिरासत 27 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें दिल्ली के एक होटल से गिरफ्तार किया था। उनकी रियल एस्टेट कंपनी पर निवेशकों से 1500 करोड़ रुपये जुटाने और धनशोधन का आरोप है। अगली सुनवाई में उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया जाएगा।

संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। धनशोधन के मामले में गिरफ्तार किए गए कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर की न्यायिक हिरासत 27 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें चार मई को दिल्ली के एक होटल से गिरफ्तार किया था।
यह सुनवाई गुरुग्राम की स्पेशल कोर्ट में हुई। अब अगली तारीख पर उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश किया जाएगा। ईडी की जांच में सामने आया है कि धर्म सिंह छौक्कर की रियल एस्टेट कंपनी ने निर्माणाधीन सोसायटियों में निवेशकों से करीब 1500 करोड़ रुपये जुटाए थे।
न तो निर्माण कार्य पूरा किया गया और न ही पैसा लौटाया गया। धर्म सिंह छौक्कर और उनके दोनों बेटों पर आरोप है कि उन्होंने यह पैसा दूसरी जगहों पर लगाया और इसमें धनशोधन हुआ। उन पर बैंकों से लोन के लिए फर्जी दस्तावेज जमा करने का भी आरोप है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।