Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chintels Paradiso Society: चिंटेल्स पैराडिसो का टावर-H भी असुरक्षित घोषित, 15 दिन में खाली करने का आदेश

    By Aditya RajEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Mon, 09 Oct 2023 12:53 PM (IST)

    जिलाधीश एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष निशांत कुमार यादव ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 34 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए टावर एच में रहने वाले लोगों को अगले 15 दिनों के भीतर खाली करने का आदेश जारी किया है। आइआइटी दिल्ली द्वारा जारी स्ट्रक्चरल ऑडिट रिपोर्ट में टावर जी को इंसानों के रहने के लिए असुरक्षित बताया गया है।

    Hero Image
    Chintels Paradiso Society: चिंटेल्स पैराडिसो का टावर-H भी असुरक्षित घोषित

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। चिंटेल्स पैराडिसो सोसायटी (Chintels Paradiso Society) का टावर-एच भी असुरक्षित घोषित कर दिया गया है। जिलाधीश एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष निशांत कुमार यादव ने टावर एच खाली करने का आदेश जारी किया।

    जिलाधीश ने जारी किया खाली करने का आदेश

    आइआइटी दिल्ली द्वारा जारी स्ट्रक्चरल ऑडिट रिपोर्ट में टावर जी को इंसानों के रहने के लिए असुरक्षित बताया गया है।

    Also Read-

    Chintels Paradiso Society: निवासियों के पास 2 विकल्प, 4 महीनों में पूरा रिफंड या 3 साल में लें नया फ्लैट

    चिंटेल्स पैराडिसो सोसायटी: तीन साल में फ्लैट बनाकर देगा बिल्डर, जिसे मुआवजा चाहिए उसे मिलेगा

    इसके आधार पर जिलाधीश एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष निशांत कुमार यादव ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 34 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए टावर एच में रहने वाले लोगों को अगले 15 दिनों के भीतर खाली करने का आदेश जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कार्य के लिए डीटीपी(ई) को नोडल अधिकारी एवं ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। आदेश का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ आइपीसी की धारा 188 व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    Also Read-

    Gurugram: चिंटेल्स पैराडिसो सोसायटी के दो और टावर खाली कराने के निर्देश, IIT की टीम ने बताया रहने लायक नहीं

    Gurugram: चिंटेल्स पैराडिसो सोसाइटी के टावर-जी के फ्लैटों को 15 दिन में खाली करने का आदेश, जानिए पूरा मामला