Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिंटेल्स पैराडिसो सोसायटी: तीन साल में फ्लैट बनाकर देगा बिल्डर, जिसे मुआवजा चाहिए उसे मिलेगा

    By Jagran NewsEdited By: Pooja Tripathi
    Updated: Fri, 12 May 2023 02:44 PM (IST)

    गत वर्ष सेक्टर-109 स्थित चिंटेल्स पैराडिसो सोसायटी के डी-टावर की छठी मंजिल से लेकर पहली मंजिल तक ड्रॉइंग रूम का फ्लोर भरभराकर गिर गया था। हादसे में पहली मंजिल पर रह रहीं सुनीता श्रीवास्तव और दूसरी मंजिल पर रह रहीं एकता भारद्वाज की मौत हो गई थी।

    Hero Image
    चिंटेल्स इंडिया लिमिटेड और आवंटियों के बीच समझौते को लेकर बातचीत पटरी पर।

    गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। चिंटेल्स इंडिया लिमिटेड और आवंटियों के बीच समझौते को लेकर बातचीत पटरी पर आती दिख रही है। बिल्डर तीन साल के भीतर फ्लैट बनाकर देने को तैयार हो गया है। यही नहीं जिसे मुआवजा चाहिए, उसे दिया जाएगा।

    इस बारे में बिल्डर ने फ्लैटों फाइनल सेटलमेंट प्रस्ताव दिया है। पिछले सप्ताह जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव की अध्यक्षता में बिल्डर प्रतिनिधियों और आवंटियों के बीच बैठक हुई थी। उपायुक्त ने फाइनल सेटलमेंट प्रस्ताव देने को कहा था।

    गत वर्ष सेक्टर-109 स्थित चिंटेल्स पैराडिसो सोसायटी के डी-टावर की छठी मंजिल से लेकर पहली मंजिल तक ड्रॉइंग रूम का फ्लोर भरभराकर गिर गया था। हादसे में पहली मंजिल पर रह रहीं सुनीता श्रीवास्तव और दूसरी मंजिल पर रह रहीं एकता भारद्वाज की मौत हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे के बाद डी टावर के साथ ही ई और एफ टावर असुरक्षित घोषित किया जा चुका है। तीनों टावरों का फिर से निर्माण कराए जाने को लेकर बिल्डर और आवंटियों के बीच चल रही है बातचीत, कुछ आवंटी फ्लैट के बदले पैसा चाहते हैं।