Haryana News: पॉलीथीन के इस्तेमाल पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 63 हजार के कटे चालान; हरकत में लोग
गुरुग्राम की खांडसा मंडी में प्रतिबंधित पॉलीथीन के खिलाफ मार्केट कमेटी ने बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी में 63 हजार रुपये के चालान काटे गए। व्यापारियों को मुनादी कर प्रतिबंधित प्लास्टिक के इस्तेमाल के खिलाफ जागरूक किया गया और अवैध वसूली की सूचना देने की अपील की गई। कमेटी ने मंडी में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि भ्रष्टाचार मुक्त व्यापार हो सके।

संवाद सहयोगी, बादशाहपुर। खांडसा मंडी में प्रतिबंधित पॉलीथीन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई। मार्केट कमेटी के सहायक सचिव सुखबीर के नेतृत्व में मार्केट कमेटी की टीम ने मंडी के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों के 63 हजार रुपये के चालान काटे। चालान से बचने के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया। मार्केट कमेटी के कर्मचारियों को चालान भुगतने वाले दुकानदारों का रोष भी झेलना पड़ा।
मंडी में मुनादी कर सभी आढ़तियों, व्यापारियों, रिटेलरों, फुटकर विक्रेताओं को मुनादी ओर सूचना बोर्ड लगाकर जागरूक किया गया कि मंडी में प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें तथा किसी भी व्यक्ति के दबाव में आकर तय रेट से अधिक मूल्य पर प्रतिबंधित या मान्य प्लास्टिक ना खरीदे। कोई भी किसी प्रकार का दबाव बनाकर अवैध वसूली करता है तो उसकी सूचना मार्केट कमेटी या नजदीकी थाने में दें।
मंडी में पुलिस की गश्ती बढ़ाने की मांग
शाम के समय में भी मंडी में काम करने वाले रिटेलर, फुटकर विक्रेताओं को बताया गया कि मंडी में लाइट की पर्याप्त व्यवस्था है। फिर भी यदि वह बैट्री लाइट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो किसी दबाव या भय में आकर किसी विशेष व्यक्ति से बैटरी लाइट न खरीदें। किसी प्रकार की कोई शिकायत है तो व्यापारी मार्केट कमेटी या नजदीकी पुलिस थाने में सूचना दें। मार्केट कमेटी ने मंडी में किसी प्रकार के अवैध कार्य की रोकथाम के लिए पुलिस गश्त बढ़ाने हेतु पुलिस को भी पत्र लिखा है।
शुक्रवार को काफी चालान किए गए हैं। इससे पूर्व में भी मार्केट कमेटी द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक के इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई की गई है। भविष्य में भी प्रतिबंधित प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा। 120 एमएम से कम का प्लास्टिक प्रयोग के लिए प्रतिबंधित है। व्यापारी जूट बैग को बढ़ावा दें। मंडी में व्यापारियों को भ्रष्टाचार मुक्त तथा भयमुक्त होकर कार्य करने के लिए जागरूक किया गया है।
- यदुराज यादव, सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी, मार्केट कमेटी, गुरुग्राम
यह भी पढ़ें- Gurugram News: छठी मंजिल से गिरकर युवक की मौत, साथियों पर लगा हत्या का आरोप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।