Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: CBI ने 5 लाख की रिश्वत लेते वरिष्ठ बागवानी अधिकारी को किया गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Wed, 22 Feb 2023 01:42 PM (IST)

    Haryana News बुधवार को सीबीआई ने 5 लाख की रिश्वत लेते राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड गुरुग्राम (हरियाणा) के एक वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार किया है। सब्सिडी की राशि देने के नाम पर अधिकारी एक व्यक्ति से 5 लाख की रिश्वत मांग रहा था।

    Hero Image
    CBI ने 5 लाख की रिश्वत लेते वरिष्ठ बागवानी अधिकारी को किया गिरफ्तार

    अंबाला, जागरण डिजिटल डेस्क। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने शिकायतकर्ता से 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के लिए एक वरिष्ठ बागवानी अधिकारी को गिरफ्तार किया है। राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड, गुरुग्राम (हरियाणा) के एक अधिकारी को रिश्वत लेने के मामले में बुधवार को गिरफ्तार किया गया। सीबीआई अधिकारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और 5 लाख की रिश्वत लेते उसे रंगेहाथों पकड़ा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सब्सिडी की राशि देने के नाम पर मांगी रिश्वत

    राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड, गुरुग्राम के एक वरिष्ठ बागवानी अधिकारी पर 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि बागवानी गतिविधि के लिए राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड द्वारा कार्यान्वित भारत सरकार की योजना के अनुसार जारी सब्सिडी राशि प्राप्त करने के लिए अधिकारी ने शिकायतकर्ता से 5 लाख रुपये की रिश्वत की मांगी थी। अधिकारी ने शिकायतकर्ता से साफ कहा कि सब्सिडी की राशि प्राप्त करनी है तो उसे 5 लाख की रिश्वत देनी पड़ेगी।

    पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

    शिकायतकर्ता ने इस मामले पर केस दर्ज कराया। मामले की जांच सीबीआई ने अपने हाथों में ली और अधिकारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। सीबीआई ने जाल बिछाया जिसमें आरोपी को शिकायतकर्ता से 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

    यह भी पढ़ें Haryana Weather News: उत्तर-पश्चिमी हवा चलने से गिरेगा तापमान, किन-किन जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज

    इस मामले में सीबीआई ने अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी भी की। जिला झुंझुनू (राजस्थान) और गुरुग्राम में अभियुक्तों के परिसरों में 3 स्थानों पर तलाशी ली गई, जिसमें संपत्ति, बैंक विवरण, निवेश विवरण और शिकायतकर्ता के मामले से संबंधित प्रासंगिक फाइल आदि से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं।

    न्यायिक हिरासत में आरोपित

    बता दें कि अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपी को पंचकूला (हरियाणा) के सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।