Bulldozer Action: गुरुग्राम में अवैध कॉलोनियों पर गरजा बुलडोजर, ध्वस्त हुए आशियाने; मचा हड़कंप
गुरुग्राम के कादरपुर में अवैध कॉलोनियों पर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने बुलडोजर चलाकर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस की मौजूदगी में 8 एकड़ में फैली चार अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया जिसमें 11 डीपीसी 2 पक्के निर्माण और सड़क नेटवर्क शामिल थे। विभाग ने भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रखने की चेतावनी दी है।

संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। सेक्टर-65 थाना क्षेत्र की पुलिस की मौजूदगी में कादरपुर गांव की राजस्व सीमा में बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की इन्फोर्समेंट टीम ने पुलिस बल के सहयोग से यह अभियान सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
कार्रवाई के दौरान कुल चार अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया जिनका संयुक्त क्षेत्रफल करीब 8 एकड़ था। इस तोड़फोड़ अभियान में 11 डीपीसी, 2 पक्के निर्माण और संपूर्ण सड़क नेटवर्क को हटाया गया।
टाउन प्लानिंग विभाग के डीटीपीई अमित मधोलिया का कहना है कि यह कार्रवाई अवैध निर्माण गतिविधियों पर अंकुश लगाने और क्षेत्र में नियोजित विकास सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह की अवैध कालोनियों पर सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।