Updated: Thu, 01 May 2025 02:59 PM (IST)
गुरुग्राम नगर निगम की टीमों ने शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। राजीव नगर बस स्टैंड एमजी रोड समेत कई इलाकों में रेहड़ी-पटरी और अस्थायी निर्माण हटाए गए। निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शहर को स्वच्छ बनाने के लिए यह अभियान जारी रहेगा। इसका उद्देश्य यातायात को सुगम बनाना है।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। Bulldozer Action हरियाणा के गुरुग्राम में नगर निगम की टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया। अभियान के तहत रेहड़ी-पटरी, टीनशेड नुमा अस्थायी निर्माण, खोखे, साईन बोर्ड, होर्डिंग बोर्ड आदि जैसे विभिन्न प्रकार के अतिक्रमणों को हटाया जा रहा है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की
जोन-एक व जोन दो क्षेत्र में सहायक अभियंता कृष्ण कुमार तथा जोन-तीन व जोन-चार क्षेत्र में सहायक अभियंता दलीप सिंह यादव के नेतृत्व में टीम कार्रवाई में जुटी हुई हैं। निगम टीमों ने राजीव नगर, बस स्टैंड, एमजी रोड, सेक्टर-12 रोड, ओल्ड दिल्ली रोड, ओल्ड एमसीजी ऑफिस के आसपास, सेक्टर-75 ए, दरबारीपुर रोड, एसपीआर, सेक्टर-76, दौला मार्ग, उद्योग विहार सहित आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की।
यह अभियान लगातार जारी रहेगा
नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनका कहना है कि गुरुग्राम को अतिक्रमण मुक्त, स्वच्छ और एक बेहतर शहर बनाने की दिशा में यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे आमजन व वाहन चालकों को परेशानी होती है। अतिक्रमण के कारण सड़कें तंग हो जाती हैं, जिससे यातायात जाम की समस्या बनती है।
यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: बुलडोजर एक्शन से मचा हड़कंप, 17 एकड़ में फैली अवैध कॉलोनियों किया ध्वस्त
वहीं, इसी प्रकार फुटपाथ पर अतिक्रमण होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्हें मजबूरीवश सड़क पर चलना पड़ता है, जिससे दुर्घटना होने का भी खतरा बना रहता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।