Bulldozer Action: गुरुग्राम में 15 एकड़ जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, एक्शन से लोगों में मची खलबली
गुरुग्राम के बहरामपुर क्षेत्र में अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चला। जिला नोडल अधिकारी आरएस बाठ और नगर निगम की टीम ने करीब 15 एकड़ जमीन पर कार्रवाई की। पहले भी डीटीपी ने 70 एकड़ जमीन पर कार्रवाई की थी। यह जमीन नगर निगम के कब्जे में है। टीम ने सड़क नेटवर्क निर्माणाधीन संरचनाएं और चारदीवारी को ध्वस्त कर दिया। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम के बहरामपुर क्षेत्र में काटी जा रही अवैध कॉलोनी पर (Bulldozer Action) बुलडोजर गरजा है। अवैध कॉलोनी के विरुद्ध जिला नोडल अधिकारी आरएस बाठ और नगर निगम गुरुग्राम की टीम ने अभियान चलाया।
इससे पहले भी डीटीपी ने करीब 70 एकड़ जमीन पर कार्रवाई की थी, जो कि मुख्य रूप से प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र में आती है। हालांकि, एक नया तथ्य सामने आया कि स्वामित्व से संबंधित मामला अभी सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है।
यह जमीन नगर निगम के कब्जे में
इसके बावजूद नवीनतम स्थिति के अनुसार, यह जमीन नगर निगम के कब्जे में है। फिर से शिकायत मिली कि पहले से ध्वस्त कॉलोनियों के कुछ हिस्से पर कुछ सड़क नेटवर्क बिछाए जा रहे थे। जिला नोडल अधिकारी आरएस बाठ, सहायक अभियंता दलीप यादव और जेई कपिल दो अर्थमूवर मशीनों के साथ मौके पर पहुंचे।
15 एकड़ जमीन पर कार्रवाई की गई
टीम ने लगभग 1.5 किलोमीटर लंबाई के सड़क नेटवर्क, दो निर्माणाधीन संरचनाएं, और दो अस्थायी स्ट्रक्चर के साथ पूरी चारदीवारी को ध्वस्त कर दिया। कुल मिलाकर 15 एकड़ जमीन पर कार्रवाई की गई और अभियान लगभग चार घंटे तक जारी रहा।
यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: पांच कॉलोनियों पर जमकर गरजा बुलडोजर, 95 बीघा जमीन पर हुई कार्रवाई से मचा हड़कंप
अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगे
जिला नोडल अधिकारी आरएस बाठ ने कहा कि हम सरकारी जमीन पर किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस जमीन पर डीटीपी इन्फोर्समेंट और नगर निगम के अधिकारी लगातार निगरानी करते रहेंगे और इस क्षेत्र का दौरा करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।