Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: गुरुग्राम में 15 एकड़ जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, एक्शन से लोगों में मची खलबली

    गुरुग्राम के बहरामपुर क्षेत्र में अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चला। जिला नोडल अधिकारी आरएस बाठ और नगर निगम की टीम ने करीब 15 एकड़ जमीन पर कार्रवाई की। पहले भी डीटीपी ने 70 एकड़ जमीन पर कार्रवाई की थी। यह जमीन नगर निगम के कब्जे में है। टीम ने सड़क नेटवर्क निर्माणाधीन संरचनाएं और चारदीवारी को ध्वस्त कर दिया। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

    By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Fri, 14 Feb 2025 03:28 PM (IST)
    Hero Image
    गुरुग्राम में अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर गरजा है। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम के बहरामपुर क्षेत्र में काटी जा रही अवैध कॉलोनी पर (Bulldozer Action) बुलडोजर गरजा है। अवैध कॉलोनी के विरुद्ध जिला नोडल अधिकारी आरएस बाठ और नगर निगम गुरुग्राम की टीम ने अभियान चलाया।

    इससे पहले भी डीटीपी ने करीब 70 एकड़ जमीन पर कार्रवाई की थी, जो कि मुख्य रूप से प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र में आती है। हालांकि, एक नया तथ्य सामने आया कि स्वामित्व से संबंधित मामला अभी सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह जमीन नगर निगम के कब्जे में

    इसके बावजूद नवीनतम स्थिति के अनुसार, यह जमीन नगर निगम के कब्जे में है। फिर से शिकायत मिली कि पहले से ध्वस्त कॉलोनियों के कुछ हिस्से पर कुछ सड़क नेटवर्क बिछाए जा रहे थे। जिला नोडल अधिकारी आरएस बाठ, सहायक अभियंता दलीप यादव और जेई कपिल दो अर्थमूवर मशीनों के साथ मौके पर पहुंचे। 

    15 एकड़ जमीन पर कार्रवाई की गई

    टीम ने लगभग 1.5 किलोमीटर लंबाई के सड़क नेटवर्क, दो निर्माणाधीन संरचनाएं, और दो अस्थायी स्ट्रक्चर के साथ पूरी चारदीवारी को ध्वस्त कर दिया। कुल मिलाकर 15 एकड़ जमीन पर कार्रवाई की गई और अभियान लगभग चार घंटे तक जारी रहा। 

    यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: पांच कॉलोनियों पर जमकर गरजा बुलडोजर, 95 बीघा जमीन पर हुई कार्रवाई से मचा हड़कंप

    अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगे

    जिला नोडल अधिकारी आरएस बाठ ने कहा कि हम सरकारी जमीन पर किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस जमीन पर डीटीपी इन्फोर्समेंट और नगर निगम के अधिकारी लगातार निगरानी करते रहेंगे और इस क्षेत्र का दौरा करेंगे।

    यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में अवैध कॉलोनी पर चला GDA का बुलडोजर, 40 भूखंडों की बाउंड्रीवाल और सड़कें ध्वस्त