Bulldozer Action: गुरुग्राम के इस इलाके में गरजा बुलडोजर, चंद मिनटों में ध्वस्त किए पक्के निर्माण
गुरुग्राम नगर निगम की टीम ने गांव धूमसपुर में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की। एनकेवी लोनी से सटी अवैध चारदीवारी को ध्वस्त किया गया क्योंकि इससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही थी। स्थानीय निवासियों ने निगम से शिकायत की थी जिसके बाद आयुक्त प्रदीप दहिया ने कार्रवाई की मंजूरी दी। निगम ने साफ़ किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में नगर निगम गुरुग्राम की इन्फोर्समेंट टीम ने गांव धूमसपुर में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई करते हुए एनकेवी लोनी से सटी अवैध चारदीवारी को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर की गई।
बुधवार को यह कार्रवाई निगम के जोन-एक क्षेत्र की इन्फोर्समेंट टीम ने सहायक अभियंता आरके मोंगिया और टीम की मौजूदगी में की गई। मौके पर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल की सहायता ली गई।
गांव धूमसपुर के निवासियों ने निगम को शिकायत दी थी कि एनकेवी कॉलोनी से सटे क्षेत्र में अवैध रूप से बनाई गई चारदीवारी के कारण आवागमन में दिक्कत आ रही हैं और सार्वजनिक मार्ग अवरुद्ध हो रहा है। ग्रामीणों की मांग पर यह कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें- Rewari News: सब्जी मंडी में अवैध फड़ के कारण चार साल में एक भी दुकान बोली पर नहीं उठी
वहीं, शिकायत के आधार पर जांच-पड़ताल की गई तथा नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया की मंजूरी के बाद टीम ने अभियान चलाकर चारदीवारह को ध्वस्त कर दिया। निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों या रास्तों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।