Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-NCR में बुलडोजर एक्शन जारी, एक दर्जन फार्म हाउस; पक्के मकान और स्विमिंग पूल जमींदोज

    गुरुग्राम जिले के सोहना में अवैध निर्माण पर प्रशासन की कार्रवाई हुई है। अरावली पहाड़ी में 12 अवैध निर्माणों को ढहाया गया। परिषद ने 22 एकड़ में फैले इन निर्माणों को जमींदोज कर दिया। तीन घंटे तक चली इस तोड़फोड़ कार्यवाही में चारदीवारी पक्के मकान और स्विमिंग पूल को तोड़ा गया। प्रशासन ने कहा कि किसी ने अगर कार्रवाई का विरोध किया तो उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज होगी।

    By Sonia kumari Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Thu, 14 Nov 2024 05:50 PM (IST)
    Hero Image
    Gurugram News:सोहना की रायसीना पहाड़ी में बने अवैध निर्माण पर हुई कार्रवाई। जागरण।

    संवाद सहयोगी, सोहना (गुरुग्राम)।Bulldozer action in Raisina Hills: नई सरकार का असर दिखने लगा है। महीनों की चुप्पी के बाद परिषद एक्शन में दिखा है। पहली बार 22 एकड़ में विकसित 12 अवैध निर्माण जमींदोज कर दिए गए।

    अरावली पहाड़ी में रायसीना से लगती पहाड़ी में अवैध निर्माण को परिषद के पीले पंजे ने जमींदोज कर दिया। तीन घंटे की चली इस तोड़फोड़ कार्यवाही में लगभग 12 अवैध निर्माण की चारदीवारी, पक्के मकान और स्विमिंग पूल को तोड़ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्वे में करीब 40 अवैध निर्माण को किया गया चिन्हित

    परिषद के अधिकारियों की टीम ने सर्वे करके करीब 40 अवैध निर्माण को चिन्हित किया था। इनको नोटिस जारी किए गए थे। अवैध निर्माण करने वालों ने परिषद के भेजे गए नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई।

    नगरपरिषद के अधिकारियों के साथ भोंडसी थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर संतकुमार के नेतृत्व में सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल तैनात रहा। ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीओ राजपाल खटाना के नेतृत्व में पहाड़ी में बने अवैध निर्माण आर-वन के फार्म हाउस नंबर सात से तोड़फोड़ कार्यवाही आरंभ की गई थी।

    फार्म हाउस में बने स्विमिंग पूल और एक पक्का मकान को तोड़ा

    इस दौरान कनिष्ठ अभियंता अजय पंगाल, कनिष्ठ अभियंता दिगंबर सिंह, पटवारी सुभाष खतना समेत परिषद के स्टाफ उपस्थित रहे। बता दें कि करीब 22 एकड़ में बने 12 फार्म हाउसों की आठ से नौ फीट ऊंची चार दीवार, फार्म हाउस में बने स्विमिंग पूल और एक पक्का मकान तोड़ा गया।

    अरावली पहाड़ी में अवैध निर्माण करने वालों के विरुद्ध सख्ती बरती जाएगी। अवैध निर्माण नहीं होने दिए जाएंगे। किसी ने अगर कार्रवाई का विरोध किया तो उनके विरुद्ध पुलिस में प्राथमिकता दर्ज होगी। अन्य अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस भेजे जाएंगे।

    अजय पंगाल, कार्यकारी अभियंता, नगरपरिषद सोहना

    सोहना से सटी अरावली पहाड़ी में अवैध निर्माण को लेकर कई बार तोड़फोड़ कार्रवाई की गई ।अरावली पहाड़ी में सर्वे करने पर लगभग 40 अवैध फार्म हाउसों को नोटिस भेजे गए थे। जिन लोगों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया है उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।

    राजपाल खटाना, एसडीओ, नगरपरिषद सोहना

    फरीदाबाद में भी चला बुलडोजर

    वहीं इससे पहले फरीदाबाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ग्रीन बेल्ट पर अवैध निर्माण और कब्जे किए गए थे। कई जगह अवैध निर्माण जारी है। अवैध निर्माण के खिलाफ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने अभियान शुरू किया हुआ है।

    एचएसवीपी ने अभियान के तहत मंगलवार को सेक्टर-48 की ग्रीन बेल्ट पर अवैध रूप से बनी दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त किया। ऐसे ही एसजीएम के सामने सेक्टर-48 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अवैध निर्माण ढहाए गए।

    यह भी पढ़ें: TB free: टीबी मरीजों को अब मिलेगी 1000 की आर्थिक मदद, केंद्र का 2025 तक TB मुक्त का लक्ष्य