Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम के ब्रिस्टल चौक शराब ठेके के लिए लगी 98.5 करोड़ की बोली, आबकारी विभाग की भरी झोली

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 10:48 AM (IST)

    गुरुग्राम में ब्रिस्टल चौक के शराब ठेके की नीलामी 98.5 करोड़ रुपये में हुई जो अब तक की सबसे बड़ी बोली है। आबकारी विभाग को गुरुग्राम पूर्वी के 50 जोन से 1270.40 करोड़ रुपये का राजस्व मिला। यह नीलामी 21 महीनों के लिए की जा रही है ताकि वित्तीय वर्ष को सुव्यवस्थित किया जा सके। पश्चिमी गुरुग्राम के शेष जोनों की नीलामी 3 जून को होगी।

    Hero Image
    ठेकों की नीलामी की प्रक्रिया के दौरान सीटीएम रविंद्र कुमार एवं आबकारी उपायुक्त (पूर्वी) अमित भाटिया।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी में शराब का कारोबार साल दर साल बढ़ता जा रहा है। खासकर पाश इलाकों में शराब की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसका सबसे बड़ा प्रमाण है ब्रिस्टल चौक शराब ठेके की नीलामी 98.5 करोड़ में होना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक जितने ठेकोें की नीलामी हुई है उनमें सबसे अधिक बोली ब्रिस्टल चौक ठेके की पहुंची है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के दाैरान इस ठेके की नीलामी 48 करोड़ में हुई थी। इस बार 21 महीने के लिए ठेकों की नीलामी की जा रही है ताकि वित्तीय वर्ष ठीक हो सके।

    कोरोना संकट के दौरान ठेकों की नीलामी समय पर नहीं हो पाई थी। तबसे आबकारी विभाग का वित्तीय 12 जून से शुरू हो रहा है। इसे ध्यान में रखकर इस बार ठेकों की नीलामी 12 जून 2025 से 31 मार्च 2027 तक के लिए की जा रही है ताकि एक अप्रैल 2027 से वित्तीय वर्ष शुरू हो सके।

    1270.40 करोड़ रुपये का मिला राजस्व

    शनिवार रात आबकारी विभाग के गुरुग्राम (पूर्वी) जिले के 79 में से 50 जोन की नीलामी कराई गई। इन जोन के लिए निर्धारित रिजर्व प्राइस 1198.90 करोड़ रुपये की तुलना में सरकार को 5.96 प्रतिशत अधिक 1270.40 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। बाकी बचे 29 जोन की नीलामी पांच जून को की जाएगी।

    ब्रिस्टल चौक ठेका गुरुग्राम पूर्वी के अंतर्गत ही आता है। नीलामी की प्रक्रिया आबकारी एवं कराधान विभाग के संसाधन भवन स्थित कार्यालय में पूरी की गई। डीसी के प्रतिनिधि के तौर पर सीटीएम रविंद्र कुमार पहुंचे थे।

    आबकारी उपायुक्त (पूर्वी) अमित भाटिया ने बताया कि लोगों को 30 मई सुबह नौ बजे से 31 मई शाम चार बजे तक बोली लगाने का अवसर दिया गया। शेष 29 जोन के लिए निविदाएं पांच जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक आनलाइन आमंत्रित की जाएंगी। इनका मूल्यांकन उसी दिन शाम पांच बजे किया जाएगा। शेष जोन का रिजर्व प्राइस 1021 करोड़ रुपए रखा गया है।

    गुरुग्राम (पश्चिम) के शेष जोनों की नीलामी तीन जून को

    गुरुग्राम (पश्चिम) में कुल 83 जोन हैं। इनमें से 62 जोन की नीलामी की प्रक्रिया 27 मई की शाम पूरी हो चुकी है। 62 जोनों से विभाग को 1270.27 करोड़ रुपये की लाइसेंस फीस हुई जोकि रिजर्व प्राइस 1152.27 करोड़ रुपये से 10.24 फीसदी अधिक है।

    शेष जोनों की नीलामी तीन जून को होगी। गुरुग्राम (पश्चिम) के इलाके में डीएलएफ फेज-तीन के एक ठेके की नीलामी सबसे अधिक 64 करोड़ रुपये में हुई थी। इस तरह अब तक हुई नीलामी के मुताबिक ब्रिस्टल चौक ठेका सबसे महंगा है।