'भले बच्ची ने कोई गलती की हो, पिता को ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए', राधिका मर्डर केस पर बोले महावीर फोगाट
गुरुग्राम में राष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। पिता राधिका के टेनिस अकादमी चलाने से नाखुश थे क्योंकि उन्हें लगता था कि परिवार की अच्छी आर्थिक स्थिति के कारण राधिका को काम करने की जरूरत नहीं है। विवाद के बाद गुस्से में आकर दीपक ने राधिका पर अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोलियां चलाईं जिससे उनकी मौत हो गई।

एएनआई, गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में 25 वर्षीय राष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके पिता दीपक यादव द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना 11 जुलाई को सेक्टर 57 में हुई। इस मामले में द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता और बीजेपी नेता महावीर सिंह फोगाट ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। पिता को ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए था, भले ही बच्ची से कोई गलती हुई हो।
पुलिस के अनुसार, दीपक यादव अपनी बेटी के टेनिस अकादमी चलाने से नाखुश थे। उनका मानना था कि परिवार की अच्छी आर्थिक स्थिति के कारण राधिका को काम करने की जरूरत नहीं थी। इस बात को लेकर पिता और बेटी के बीच बड़ा विवाद हुआ। गुस्से में आकर दीपक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से राधिका पर गोलियां चलाईं, जिससे उनकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम में राधिका के शरीर से चार गोलियां निकाली गईं।
दीपक को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
गुरुग्राम पुलिस ने दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया और शनिवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि राधिका ने एक म्यूजिक वीडियो में भी काम किया था, जिसे उनके पिता ने सोशल मीडिया से हटाने को कहा था। हालांकि, पुलिस का कहना है कि इस वीडियो और हत्या के बीच कोई संबंध नहीं मिला है।
राधिका की हत्या से कोई लेना-देना नहीं: इनाम-उल-हक
राधिका के म्यूजिक वीडियो में साथ काम करनेवाले इनाम-उल-हक ने कहा कि उनका राधिका की हत्या से कोई लेना-देना नहीं है और वीडियो शूट के बाद उनकी कोई बातचीत नहीं हुई थी। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है। यह घटना समाज में परिवारिक विवादों और हिंसा के गंभीर परिणामों को दर्शाती है। बता दें, 11 जुलाई को पोस्टमार्टम के बाद राधिका के शव का गुरुग्राम में अंतिम संस्कार कर दिया गया। डॉक्टरों की टीम ने जांच के दौरान कई गोलियों के घावों की पुष्टि की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।