Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Radhika Murder Case: 'केवल मुस्लिम होने पर मुझे मर्डर केस से जोड़ना गलत', इनामुल ने बताया ऐसे संपर्क में आई राधिका

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 01:53 PM (IST)

    गुरुग्राम की टेनिस खिलाड़ी राधिका की हत्या के मामले में अलीगढ़ के गायक इनामुल हक का नाम सामने आने से चर्चा है। इनामुल का नाम राधिका संग एक पुराने वीडियो के कारण जोड़ा जा रहा है। इनामुल ने बताया कि ढाई साल पहले टेनिस लीग के दौरान उनकी राधिका से मुलाकात हुई थी जिसके बाद उन्होंने साथ में काम किया। इनामुल इन दिनों दुबई में हैं।

    Hero Image
    Aligarh News: राधिका व इनामुल हक। वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। हरियाणा के गुरुग्राम की टेनिस खिलाड़ी राधिका का मामला खूब सुर्खियों में है। पिता ने हत्या करने का जुर्म कुबूल कर लिया है। बयान में राधिका की टेनिस एकेडमी के चलते समाज से ताना मिलने की बात कही है। वहीं, इंटरनेट मीडिया पर राधिका के साथ गायक एवं अभिनेता इनामुल हक का नाम भी जोड़ा जो रहा है, जिसका आधार एक वीडियो है, जो इनामुल के अनुसार डेढ़ साल पुरानी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनामुल सिविल लाइन क्षेत्र के फ्रैंड्स कॉलोनी के रहने वाले हैं, जो तीन माह से दुबई में हैं। हिंदु-मुस्लिम व लव जिहाद पर खुद सफाई देने के लिए मीडिया के समक्ष आए। उन्होंने राधिका को केवल पुरानी को-स्टार बताया, एक वीडियो शूट के बाद दोबारा मुलाकात की बात से साफ इन्कार किया है। कहा, मुझे केवल मुस्लिम होने के कारण इस केस से न जोड़ा जाए।

    शनिवार को इनामुल ने जागरण को फोन पर बताया कि मैं कोई कट्टरपंथी मुस्लिम नहीं हूं। राधिका से रिलेशन तो दूर की बात, दोस्ती तक नहीं थी। मैंने अनेक को-स्टार के साथ काम किया। वीडियो शूट होने के बाद सब अपने-अपने रास्ते चले जाते हैं। मेरी तो उससे मोबाइल काल या चैट के माध्यम से भी बातचीत नहीं थी।

    ऐसे संपर्क में आई राधिका

    ढाई साल पूर्व टेनिस प्रीमियल लीग हुई थी। इसमें पंजाब टाइगर्स लीग, जिसके फाउंडर रामेंद्र सिंह व सह फाउंडर तापसी पन्नू हैं। टीम में मैं क्रिएटिव हेड था, मुझे शूट की जिम्मेदारी दी गई। तभी क्रू मेंबर ने मुझे राधिका का फोटो दिखाते हुए कहा कि इस खिलाड़ी का लुक प्रेम में बहुत अच्छा लग रहा है। वह एक्ट्रेस के रूप में भी कार्य करना चाहती हैं, मैंने कहा कि कुछ होगा बताऊंगा। इसके बाद राधिका ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रिक्वेस्ट भेजी, मैंने फॉलोबैक दिया। उसने मैसेज दिया कि मुझे पहचाना तो मैंने हां में जवाब दिया।

    कहा, राधिका से डेढ़ साल पूर्व वीडियो शूट के दौरान हुई एकमात्र मुलाकात

    बताया, कि इसके एक साल बाद मुझे अपने वीडियो कारवां का वीडियो शूट करना था। इसमें अभिनेता जीशान थे, मैंने डायरेक्टर को राधिका का प्रोफाइल शेयर किया। डायरेक्टर ने बताया कि वह जीशान से छोटी हैं, इसलिए दूसरी एक्ट्रेस को ले लिया। शूट से पहले जीशान ने वीडियो में अभिनय करने से मना कर दिया।

    डायरेक्टर ने मुझे शूट के लिए कहा, मगर जो एक्ट्रेस चयनित की गई, वह मुझसे बड़ी थी। ऐसे में राधिका की एंट्री हो गई। नोएटा में शूट वाले दिन वह अपनी मां के साथ आईं। पांच-छह घंटे में शूट पूरा हुआ। इसके बाद मेरी कभी राधिका से मुलाकात नहीं हुई, जो मेरे लिए नार्मल था।

    नहीं किया वीडियो का प्रमोशन

    इनामुल ने बताया कि शूट के बाद गाने का इंस्टाग्राम व अन्य प्लेटफार्म पर प्रमोशन शुरू किया, मगर राधिका ने खुद अपने अकाउंट से उसे शेयर तक नहीं किया। मैंने पूछा तो पारिवारिक समस्या बताई। उसने यह भी बताया कि वीडियो पापा को बहुत पसंद आया है। इसके बाद मेरी उससे दोबारा बात नहीं हुई। तीन माह पूर्व मैं दुबई में आकर बस गया हूं। यहां नए बिजनेस व प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहा हूं। राधिका के मर्डर की बात भी मुझे एक दिन बाद पता चली। यदि पुलिस मुझसे संपर्क करेगी तो बताने के लिए यही सब है।

    कई टीवी शो में किया काम

    इनामुल कई सालों से मुंबई में संघर्ष कर रहे हैं। मॉडलिंग के अलावा द ग्रेट अशोक सीरियल में भूमिका निभाई। क्राइम पेट्रोल के कई एपिसोड में दिखाई दिए। यूट्यूब के लिए भी वीडियो बनाए। उनके पिता मो. इस्लाम व मां रानी इस्लाम है, जो यहीं फ्रैंड्स कॉलोनी में रहते हैं। दुबई जाने से पूर्व वह अलीगढ़ आए थे।