Haryana की इस हाईटेक सिटी का हाल तो देखिए... लोगों को झेलनी पड़ रही है बड़ी मुश्किल
मानेसर औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों की हालत खस्ता होने से उद्यमियों और ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। सड़कों पर गड्ढे हैं जिनमें गंदा पानी भरा रहता है जिससे स्थिति और खराब हो गई है। उद्यमियों का कहना है कि बुनियादी सुविधाओं का अभाव है और शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बारिश के बाद गड्ढे दिखाई नहीं देते जिससे दुर्घटनाओं का खतरा रहता है।

जागरण संवाददाता, मानेसर (गुरुग्राम)। हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन (एचएसआइआइडीसी) द्वारा विकसित औद्योगिक क्षेत्र मानेसर की सड़कें रखरखाव के अभाव में खस्ताहाल हो चुकी हैं। इनके कारण रोजाना उद्यमियों और ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है।
इसके संबंध में उद्यमियों और ग्रामीणों की तरफ से कई बार शिकायत दी जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उद्यमियों का कहना है कि मानेसर औद्योगिक क्षेत्र पूरे प्रदेश में सबसे बेहतर औद्योगिक क्षेत्र था लेकिन अब यहां उद्यमियों को मूलभूत सुविधाएं ही मुहैया नहीं कराई जा रही हैं। इससे काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, औद्योगिक क्षेत्र को सेक्टर छह से नाहरपुर को जोड़ने वाली सड़क में कई गड्ढे बने हुए हैं। इस सड़क पर ग्रामीण क्षेत्र का गंदा पानी भी जमा रहता है। लगातार जलजमाव होने से सड़क में भी गड्ढे बने रहे हैं। इस बारे में कई बार शिकायत दी जा चुकी है। यहां सड़क खस्ताहाल होने से उद्यमियों को रोजाना नुकसान हो रहा है। यहां से रोजाना काफी श्रमिक भी पैदल यहां से गुजरते हैं। ऐसे ही औद्योगिक क्षेत्र की बाहरी सड़कें भी पूरी तरह टूट चुकी हैं। इन सड़कों में कई जगह तो बड़े गड्ढे बन चुके हैं।
इसी महीने हुए शहरी स्थानीय निकायों के राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए सड़कों की मरम्मत की गई थी लेकिन अब वर्षा के कारण फिर से सड़कों में गड्ढे हो गए हैं। आइएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के महासचिव मनोज त्यागी, उद्यमी मनोज यादव, सतीशचंद, किशोर बहल ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में कई जगह सड़कों में गड्ढे बने हुए हैं। उद्यमियों द्वारा नगर निगम और एचएसआइआइडीसी को टैक्स दिया जाता है।
इसके बाद भी सुविधाएं नहीं मिलने से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। सेक्टर छह, सात और आठ की सड़कों में काफी समय से गड्ढे बने हुए हैं। गांव नाहरपुर से सेक्टर छह में जाने वाली सड़क में कई गड्ढे बने हुए हैं। इनके कारण रोजाना दिक्कत होती है। गंदा पानी जमा होने से गड्ढे दिखाई नहीं देते और वाहन को नुकसान करते हैं। सीवर भी ओवरफ्लो हो चुके हैं।
औद्योगिक क्षेत्र मानेसर को एचएसआइआइडीसी की तरफ से विकसित किया गया है। यहां अभी तक एचएसआइआइडीसी की तरफ से ही विकास कार्य और रखरखाव का कार्य किया जाता था। मानेसर नगर निगम बनने के बाद अभी तक यही तय नहीं हो पाया है कि किस क्षेत्र में कौन सा निगम कार्य करेगा।
इसका खामियाजा उद्यमियों को भुगतना पड़ रहा है। उद्यमियों को दो जगह तो टैक्स देना पड़ रहा है फिर भी सुविधा नहीं मिल पा रही हैं।
वर्षा के बाद होती है परेशानी
वर्षा के बाद सड़कों में बने गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं। इससे वाहन चालकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों के बीच में बने गड्ढे जलभराव के कारण दिखाई नहीं देते और वाहन अचानक इनमें फंस जाते हैं। इससे वाहनों को काफी नुकसान होता है और हादसों का भी डर रहता है।
इस बारे में एचएसआइआइडीसी के डीजीएम राजीव गोयल का कहना है कि सड़कों की मरम्मत कराई जा रही है। जल्द ही सभी सड़कें दुरुस्त कर दी जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।