Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस विनर Elvish Yadav से मांगी गई 1 करोड़ की रंगदारी, आरोपी शाकिर गुजरात से गिरफ्तार

    By Vinay TrivediEdited By: Pooja Tripathi
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 12:15 PM (IST)

    Bigg Boss OTT सीजन-2 के विजेता गुरुग्राम के एल्विश यादव से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सेक्टर 53 थाने में इसकी एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया गया है। इसको लेकर एसीपी क्राइम वरुण दहिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देंगे।

    Hero Image
    Bigg Boss OTT सीजन-2 के विजेता गुरुग्राम के एल्विश यादव से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। Bigg Boss OTT सीजन-2 के विजेता गुरुग्राम के एल्विश यादव से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है।

    बिग बास ओटीटी सीजन दो के विजेता गुरुग्राम के एल्विश यादव से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई। यह रंगदारी गुजरात के वडनगर के रहने वाले एक युवक ने वाट्सएप पर मैसेज कर मांगी।

    एल्विश की शिकायत पर सेक्टर-53 थाना पुलिस ने बुधवार देर रात केस दर्ज किया। सर्विलांस व तकनीकी सहायता के बाद आरोपित का पता चलने पर सेक्टर-40 क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे गुजरात के वडनगर से धर दबोचा।

    एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि सेक्टर 52 के वजीराबाद निवासी Elvish Yadav ने शिकायत में पुलिस को बताया कि वह बीते दिनों अपने मैनेजर के साथ देश से बाहर गए थे। जब वह 17 अक्टूबर को वापस आए तब उन्हें उनके वाट्सएप पर धमकी भरे मैसेज मिले। उन्हें और उनके मैनेजर दोनों को मैसेज भेजे गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले 40 लाख फिर 1 करोड़ की मांगी रंगदारी

    आरोपित ने पहले 40 लाख और फिर एक करोड़ की रंगदारी मांगी। एल्विश ने बुधवार को सेक्टर 53 थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने सेक्टर-40 क्राइम ब्रांच के नेतृत्व में एक टीम गठित की।

    इसके बाद आरोपित की जानकारी हासिल की गई। वडनगर की लोकेशन मिलने के बाद पुलिस से संपर्क किया गया। वहां की पुलिस की सहायता से गुरुग्राम पुलिस ने आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

    आरोपित की पहचान 25 वर्षीय शाकिर मकरानी के रूप में हुई। गुरुग्राम पुलिस उसे लेकर आ रही है। कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Elvish Yadav और अभिषेक मल्हान के बीच फिर होगी कांटे की टक्कर? इस रियलिटी शो के लिए किया जा रहा है अप्रोच

    यह भी पढ़ें: Elvish Yadav-Abhishek Malhan: अभिषेक-एल्विश की लड़ाई पर जिया शंकर का रिएक्शन, कहा- 'उनका भाईचारा सबको पता है'