Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हरियाणा में निवेश के लिए हर स्तर पर बेहतर माहौल', CM सैनी ने दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात

    Haryana News हरियाणा में निवेश के बेहतर माहौल पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधिमंडल से गुरुवार को गुरुग्राम में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा में स्टारलेक सिटी प्रोजेक्ट लाने की इच्छा जताई। मुख्यमंत्री ने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में ऑटो टेक्सटाइल खाद्य प्रसंस्करण रियल एस्टेट सहित कई क्षेत्रों में निवेश पर चर्चा हुई।

    By Aditya Raj Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Thu, 21 Nov 2024 08:37 PM (IST)
    Hero Image
    हरियाणा में निवेश के लिए दक्षिण कोरिया के साथ बढ़ेगी साझेदारी। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। प्रदेश में निवेश की संभावना को लेकर दक्षिण कोरिया के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बृहस्पतिवार को बैठक की। इसमें प्रतिनिधिमंडल ने स्टारलेक सिटी प्रोजेक्ट को हरियाणा में भी लाने की इच्छा व्यक्त की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर मुख्यमंत्री ने सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन देते हुए कहा कि हरियाणा में निवेश के लिए हर स्तर पर बेहतर माहौल है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के आसपास कोरियाई कारोबार को बढ़ावा देने के लिए जमीन की पहचान करने की संभावनाएं भी सरकार तलाश कर सकती है। दक्षिण कोरिया के साथ मिलकर हरियाणा को नई दिशा और तकनीक के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का प्रयास होगा।

    'भारत और दक्षिण कोरिया की संस्कृति में बहुत सारी समानताएं'

    बैठक में ऑटो, टेक्सटाइल्स, खाद्य प्रसंस्करण, रियल एस्टेट सहित कई सेक्टर में निवेश को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि सिटी टू सिटी प्रोजेक्ट के लिए दक्षिण कोरिया का हरियाणा में स्वागत है। भारत और दक्षिण कोरिया की संस्कृति में बहुत सारी समानताएं हैं।

    सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से दोनों देश एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। दक्षिण कोरिया और हरियाणा एक दूसरे के लिए बने हैं। हमारा लक्ष्य है कि हरियाणा के विदेश सहयोग विभाग के साथ मिलकर हम प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय जगत पर एक नई पहचान दिलाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा गीता की भूमि है। कर्म की भूमि है और भगवान श्रीकृष्ण की धरा है।

    गुरुग्राम : राज्यस्तरीय सहकारिता समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डा. अरविंद शर्मा, उद्योग मंत्री।

    'अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में कोरिया बने पार्टनर देश'

    हर वर्ष हरियाणा में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव (International Gita Mahotsav) मनाया जाता है, जिसमें एक देश पार्टनर देश होता है। इस बार अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में तंजानिया को पार्टनर कंट्री के रूप में जोड़ा है। उन्होंने कोरियन प्रतिनिधिमंडल से आग्रह करते हुए कहा कि दक्षिणी कोरिया के साथ बहुत पुराना नाता है।

    वह चाहते हैं कि अगली बार अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में कोरिया भी पार्टनर देश बने। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा कोरिया को पूरा सहयोग दिया जाएगा, किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।

    हरेरा एवं विदेश सहयोग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी रहे मौजूद

    इससे पहले कोरियन प्रतिनिधिमंडल, कोरिया हेराल्ड और देवू कारपोरेशन के अध्यक्ष एवं कोरिया हाउसिंग बिल्डर्स एसोसिएशन के चेयरमैन जंग वोन जू ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल में 21 रीजनल हेड शामिल हैं, जिनकी कोरिया की हाउसिंग इंडस्ट्री में लगभग 30 प्रतिशत हिस्सेदारी है। उन्होंने कहा कि उनकी एसोसिएशन द्वारा वियतनाम में स्टारलेक सिटी प्रोजेक्ट स्थापित किया जा रहा है।

    वह चाहते हैं कि इस परियोजना को आगे बढ़ाते हुए भारत के हरियाणा में लाया जाए। कोरियन प्रतिनिधिमंडल द्वारा 22 कंपनियों के 70 डेलीगेट हरियाणा-कोरिया बिजनेस कनेक्ट में उपस्थित होंगे। बैठक में प्रदेश के विदेश सहयोग विभाग के मंत्री राव नरबीर सिंह और सहकारिता व पर्यटन मंत्री डा. अरविंद शर्मा के साथ ही हरेरा एवं विदेश सहयोग विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।