Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram News: जल्द शुरू होगा बसई-धनकोट मार्ग का काम, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 10:59 AM (IST)

    मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने बसई-धनकोट मार्ग के सुधारीकरण कार्य को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर की जलभराव कूड़ा प्रबंधन और आवारा पशुओं की समस्याओं पर भी ध्यान दिया। इसके साथ ही श्रीमाता शीतला देवी मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बसई-धनकोट मार्ग का कार्य जल्द शुरू होगा।

    Hero Image
    शहर की समस्याओं से रूबरू होते मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर। सौ. पीआरओ

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने रविवार को अधिकारियों की टीम के साथ बसई-धनकोट मार्ग का दौरा किया। करीब एक घंटे तक पैदल सड़क का निरीक्षण करने के बाद सड़क के सुधारीकरण को लेकर अधिकारियों से विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द से सुधारीकरण का कार्य शुरू किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर की समस्याओं से रूबरू हुए मुख्यमंत्री के सचिव

    मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर को उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि बसई-धनकोट मार्ग का निर्माण पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जाना है। संबंधित विभाग की ओर से अगले सप्ताह द्वारका एक्सप्रेसवे से धनकोट तक सड़क निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपये की अनुमानित लागत का टेंडर खोला जाएगा। गांव धनकोट से गुजरने वाली केनाल पर एक 2.5 करोड़ रुपये की लागत से नया पुल बनाया जाएगा। इसी सप्ताह नए पुल के लिए टेंडर लगाया जाएगा।

    इससे पहले खुल्लर ने गुरुग्राम के लोक निर्माण विश्राम गृह में जीएमडीए, नगर निगम गुरुग्राम व मानेसर, एचएसवीपी, पुलिस तथा जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक में जलभराव, कूड़ा-करकट प्रबंधन, सड़कों पर आवारा पशु, ठोस कचरा प्रबंधन और सड़क ढांचे में सुधार जैसे प्रमुख मुद्दों पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए।

    बैठक में जीएमडीए अधिकारियों ने बताया कि गुरुग्राम शहर के लिए व्यापक ड्रेनेज प्लान तैयार किया गया है। वर्षा जल निकासी के लिए शहर लेग-एक, लेग-दो और लेग-तीन मुख्य ड्रेनों पर निर्भर है। लेग-एक और लेग-दो को नजफगढ़ ड्रेन से जोड़ा जा चुका है जबकि लेग-तीन को जोड़ने का कार्य 3.5 किमी हिस्से पर प्रगति पर है।

    शार्ट टर्म प्लानिंग में पंपिंग मशीनें, पाइप सफाई, ग्रीन बेल्ट में जल भंडारण, क्रास ड्रेनेज सुधार व रिचार्ज कुओं का निर्माण शामिल है। वहीं लांग टर्म सोल्यूशन के तहत वर्षा जल संचयन, नए तालाबों का पुनर्जीवन और ग्रीन बेल्ट को जल संरक्षण के लिए विकसित करना शामिल है।

    वर्तमान में गुरुग्राम में 408 एमएलडी सीवेज शोधन क्षमता है, जिसे 2028 तक 950 एमएलडी तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है और इन परियोजनाओं पर काम चल रहा है। इसके लिए बजघेड़ा धनवापुर, बहरामपुर, सेक्टर-78 व 107 में एसटीपी निर्माण कार्य प्रगति पर है।

    दिसंबर में पूरा होगा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का निर्माण

    मुख्य प्रधान सचिव ने निर्माणाधीन श्रीमाता शीतला देवी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के निर्माण की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली। जीएमडीए के अधिकारियों ने बताया कि खेड़की माजरा स्थित इस परियोजना का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

    550 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बन रहा यह प्रोजेक्ट दिसंबर 2025 तक स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया जाएगा। इसमें एकेडमिक ब्लाक, अंडरग्रेजुएट बायज व इंटरन हास्टल, टीचिंग ब्लाक, अस्पताल, नर्सिंग हास्टल व ट्रामा सेंटर शामिल होंगे।

    सड़कों से आवारा पशु हटाने के लिए बनेगी व्यवस्था

    खुल्लर ने सड़कों पर घूमते पशुओं की समस्या पर चिंता जताई और कहा कि ये दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। इसके समाधान हेतु पशुओं को पकड़कर कार्टरपुरी स्थित कामधेनु गोशाला व नंदिशाला या अन्य गोशालाओं में भेजा जाए।

    इस दौरान मंडल आयुक्त आरसी बिढ़ान, जीमडीए के सीईओ श्यामल मिश्रा, नगर निगम के आयुक्त प्रदीप दहिया व एडिशनल कमिश्नर रविंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।