Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gurugram News: बिजली सब स्टेशन में मेंटेनेंस के चलते नहीं होगी बिजली आपूर्ति, जानें किन आठ फीडरों को रखा जाएगा बंद

    Updated: Tue, 13 May 2025 04:47 PM (IST)

    बादशाहपुर क्षेत्र के आठ फीडरों पर बुधवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी क्योंकि 66 केवीए सबस्टेशन पर मेंटेनेंस का काम होगा। बादशाहपुर और आसपास के आठ फीडरों से जुड़ीं काॅलोनियों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह मेंटेनेंस गर्मी में बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है।

    Hero Image
    बादशाहपुर क्षेत्र में आठ फीडर की बिजली बुधवार को रहेगी बंद।

    संवाद सूत्र, जागरण, बादशाहपुर: बादशाहपुर स्थित 66 केवीए बिजली सबस्टेशन में मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। इसके चलते बादशाहपुर समेत आसपास के क्षेत्र में बुधवार को बिजली नहीं आएगी।

    बादशाहपुर सबस्टेशन में तीन ट्रांसफार्मर टी-वन, टी-टू और टी- थ्री लगे हुए हैं। टी-थ्री की क्षमता बढ़ाकर 16-20 एमवीए से बढ़ाकर 25- 31 एमवीए की गई है। क्षमता बढ़ाए जाने के बाद बादशाहपुर सबस्टेशन में फिलहाल ओवरलोड जैसी स्थिति नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी बढ़ने पर बिजली कटौती से पार पाने के लिए उठाया कदम

    सबस्टेशन के एसएसई अमित कुमार का कहना है कि मेंटेनेंस के काम चलते आठ फीडरों की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। गर्मी में बिजली कटौती न करनी पड़े। इसके लिए ट्रांसफार्मर का रखरखाव कार्य किया जा रहा है।

    इसके लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों के साथ तालमेल बनाकर शटडाउन की योजना बनाई गई है।

    इन फीडरों से जुड़ी कॉलोनियोें में नहीं आएगी बिजली

    • बादशाहपुर
    • सकतपुर
    • सरला होल्डिंग
    • पलड़ा
    • अंसल
    • मारुति कुंज
    • कृष्णा कुंज
    • सहजावास

    टी- थ्री ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाने के बाद बादशाहपुर क्षेत्र में बिजली उपभोक्ताओं को काफी राहत है। गर्मी के दिनों में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। टी- थ्री का रखरखाव करने के लिए बुधवार को कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ेगी।

    - प्रमोद कुमार, कार्यकारी अभियंता, बादशाहपुर डिवीजन, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम

    यह भी पढ़ें: Gurugram Fire: सब्जी मंडी में एक दुकान में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचीं दमकल की कई गाड़ियां