Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram News: सीवर पर नहीं था ढक्कन, जलभराव के कारण ऑटो सहित गिरा ड्राइवर; डूबने से हुई मौत

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 09:15 PM (IST)

    गुरुग्राम में शीशपाल विहार के पास सड़क किनारे खुले सीवर में गिरने से एक ऑटो चालक की मौत हो गई। जलभराव के कारण उसे सीवर दिखाई नहीं दिया। मृतक की पहचान शैलेंद्र के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश के कन्नौज के रहने वाले थे। पुलिस ने लापरवाही की धाराओं में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    Hero Image
    सीवर पर नहीं था ढक्कर, जलभराव में सीवर में गिरा आटो चालक, मौत (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सदर थाना क्षेत्र के शीशपाल विहार गेट नंबर दो के पास बुधवार रात सड़क किनारे खुले सीवर में एक ऑटो चालक गिर गया। इसमें डूबने से उसकी मौत हो गई। जलभराव के कारण उसे सीवर दिखाई नहीं दिया था। परिवारवालों की शिकायत पर लापरवाही की धाराओं में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृत युवक की पहचान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कन्नौज के बिनौरा गांव के रहने वाले 27 वर्षीय शैलेंद्र के रूप में की गई। बताया जाता है कि वह गुरुग्राम के शीशापाल विहार के पास रहकर ऑटो चलाते थे। बुधवार रात भारी वर्षा के दौरान काफी जलभराव था। वह रात में ऑटो से घर जा रहे थे।

    ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया

    इसी दौरान शीशपाल विहार गेट नंबर दो के पास रोड के साइड में बने सीवर के खुले होल के पास उनका ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे वह सीवर के होल में गिर गए और डूबने से मौत हो गई। इस संबंध में शैलेंद्र के स्वजन ने सदर थाने में गुरुवार को शिकायत दी। लापरवाही की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम: तेज रफ्तार कार ज्वेलरी शॉप में घुसी, भारी नुकसान