गुरुग्राम: तेज रफ्तार कार ज्वेलरी शॉप में घुसी, भारी नुकसान
गुरुग्राम के सेक्टर-29 मार्केट में तेज रफ्तार से यू-टर्न लेने के दौरान एक कार अनियंत्रित होकर ज्वेलरी शॉप में घुस गई जिससे लगभग एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। शोरूम मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में तेज गति से रेस लगाने के कारण दुर्घटना होने की बात सामने आई है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर-29 मार्केट में तेज रफ्तार में यू-टर्न लेने से कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक ज्वेलरी शाप में जा घुसी। ज्वेलरी शाप मालिक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को काबू किया है।
पुलिस को दी शिकायत में भावना मेहरा ने बताया कि उनका सेक्टर-29 मार्केट में कैरेट लेन के नाम से ज्वेलरी शोरूम है।
उन्हें सूचना मिली कि रात करीब सवा तीन बजे किसी ने उनके शोरूम में गाड़ी से टक्कर मारकर नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने वीडियो में जांच की तो पाया कि एक स्विफ्ट कार तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर शोरूम में जा घुसी।
गाड़ी में चार लोग सवार थे
उन्होंने नुकसान की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये बताई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि इस गाड़ी में चार लोग सवार थे। उनके नशे में होने की आशंका है।
सूचना मिलते ही सेक्टर-29 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह दो गाड़िया थीं जोकि मार्केट की तरफ तेजी से रेस लगाते हुए जा रहे थे।
मोड़ पर ड्राइवर ने गाड़ी से संतुलन खो दिया, जिसके बाद यह गाड़ी शोरूम में जा घुसी। फिलहाल मामले में दो आरोपितों को पकड़ लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।