Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम वालों को आवारा कुत्तों से मिलेगी निजात, 2 महीने में तैयार होगा एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 03:36 PM (IST)

    गुरुग्राम में कुत्तों की आबादी बढ़ रही है और एजेंसियां सिर्फ निगम से बिलों का भुगतान ले रही हैं। इसके अलावा मानेसर निगम क्षेत्र में भी एक एजेंसी को काम सौंपा गया है लेकिन सड़कों पर और गलियों में कुत्तों की संख्या नियंत्रित नहीं हो रही हैं। हालांकि अब एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर तैयार होने से उम्मीद है कि आवारा कुत्तों की संख्या पर लगाम लगेगी।

    Hero Image
    आवारा कुत्तों पर लगाम लगेगी। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम का पहला एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर तैयार होने में दो महीने और लगेंगे। यह सेंटर निगम क्षेत्र के गांव बेगमपुर खटौला में बनाया जा रहा है। बिल्डिंग निर्माण कार्य चल रहा है। इसके बाद यहां पर कुत्तों का ऑपरेशन थिएटर, डाक्टर रूम, ईलाज के लिए लाए गए कुत्तों को रखने के लिए कमरे आदि की व्यवस्था की जानी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निगम की ओर से यहां पर स्थायी चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी ताकि कुत्तों के टीकाकरण और बंध्याकरण का कार्य नियमित रूप से हो सके। बर्थ कंट्रोल सेंटर की बिल्डिंग का निर्माण निगम की इंजीनियरिंग विंग कर रही है और इसके बाद चिकित्सा सुविधाएं निगम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से उपलब्ध करवाई जाएंगी।

    गुरुग्राम में आवारा कुत्तों की समस्या बढ़ती जा रही है। इनको पकड़कर बंध्याकरण और टीकाकरण करने का जिम्मा निगम ने दो एजेंसियों जीव दया और एनीमल सिपेंथी नाम की दो एजेंसियों को दे रखा है।

    अधिकारियों को लिख रहे पत्र, नहीं हो रही कार्रवाई

    नगर निगम गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम क्षेत्र की कई बड़ी सोसायटियों ने नगर निगम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और निगमायुक्तों को पत्र लिखकर कुत्तों का टीकाकरण करने का आग्रह किया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

    शहर के सेक्टर चार-सात, न्यू कॉलोनी, भीमनगर, शिवाजी नगर, चार-आठ मरला, सेक्टर 40, सेक्टर 15, सेक्टर 45, 46, 47 सहित मानेसर की राइजिंग होम्स डीएक्सपी सेक्टर 92, शांति विहार सहित नए गुरुग्राम की सोसायटियों में आवारा कुत्तों के काटने से लोग परेशान है।

    कहां करें शिकायत, हेल्प लाइन नंबर तक नहीं

    मानेसर और गुरुग्राम में एजेंसियां लोगों की शिकायतों का निपटान नहीं हो रहा है। यहां तक कि आवारा कुत्तों के काटने से संबंधित शिकायतों को दर्ज कराने के लिए गुरुग्राम और मानेसर निगम अधिकारियों ने कोई हेल्प लाइन नंबर भी जारी नहीं किए हैं। मानेसर निगमायुक्त सहित अन्य अधिकारियों को भेजी जा रही शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही हैं।

    राइजिंग होम्स डीएक्सपी सेक्टर 92 के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष प्रवीण मलिक ने कहा कि पुराने और नए गुरुग्राम में आवारा कुत्तों के बंध्याकरण और टीकाकरण की जरूरत है। निगम अधिकारियों को इस संबंध में कई बार पत्र लिखे जा चुके हैं। मानेसर में भी एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर बनाना चाहिए।

    नगर निगम गुरुग्राम व मानेसर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष सिंगला ने कहा कि कुत्तों का काम देख रही एजेंसियों को शिकायतों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। बेगमपुर खटौला में दो महीने में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर तैयार हो जाएगा।