Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम-फरीदाबाद में इन वाहनों के चलने पर लगी रोक, सड़क पर दिखे तो होगी कार्रवाई; हरियाणा सरकार ने लिया फैसला

    By Vinay TrivediEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Tue, 07 Nov 2023 08:06 PM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को कम करने के लिए हरियाणा सरकार लगातार एक के बाद एक कदम उठा रही है। अब हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम और फरीदाबाद में बीएस तीन ( ...और पढ़ें

    Hero Image
    गुरुग्राम-फरीदाबाद में इन वाहनों के चलने पर लगी रोक

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। हरियाणा सरकार राज्य में प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए गंभीरता से कार्य कर रही हैं। प्रदेश में नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को लेकर सरकार ने अनेक कदम उठाए है। इसी क्रम में गुरुग्राम जिला में बीएस तीन (पेट्रोल) व बीएस चार (डीजल) श्रेणी के वाहनों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसी निशांत कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन आयुक्त, हरियाणा द्वारा गुरुग्राम व फरीदाबाद जिला में बीएस तीन (पेट्रोल) व बीएस चार (डीजल) श्रेणी के चार पहिया लाइट मोटर व्हीकल के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। जिला में इन आदेशों की पालना गंभीरता से सुनिश्चित की जाएगी।

    प्रदूषण नियंत्रण के लिए जिला वासियों को भी प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला में अगर कोई इन श्रेणी के वाहनों का प्रयोग करेगा तो उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट, 1988 की धारा 194 (1) के तहत चालान और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला में यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर हो चुके है, जोकि आगामी 30 नवंबर या ग्रैप की स्टेज तीन हटने तक प्रभावी रहेंगे।

    यह भी पढ़ें- 

    फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी प्रदूषण से हालात खराब, कहीं स्कूल बंद तो कहीं चलेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

    गुरुग्राम की हवा हुई 'दमघोंटू', प्रदूषण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन की एडवाइजरी जारी, बरतें ये सावधानियां