Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंखों के सामने जल गई सपनों की THAR, चपेट में आई वैगनआर भी हुई राख; गुरुग्राम में बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

    Updated: Tue, 16 Dec 2025 09:35 AM (IST)

    गुरुग्राम के पटौदी क्षेत्र के सिधरावली गांव में अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी थार गाड़ी में आग लगा दी, जिससे पास खड़ी वैगनआर भी जल गई। थार मालिक र ...और पढ़ें

    Hero Image

    गुरुग्राम में बदमाशों ने थार और वैगनआर में आग लगा दी। जागरण

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक टायरों के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखाई देने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलते ही दमकल विभाग हरकत में आया और अलग-अलग दमकल केंद्रों से सात फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

    दमकल विभाग के अनुसार, आग की शुरुआत गोदाम की पहली मंजिल से हुई थी, जहां बड़ी मात्रा में टायर और अन्य ज्वलनशील सामग्री रखी हुई थी। टायरों में आग लगने के कारण धुआं बेहद घना हो गया, जिससे आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आग की लपटें नीचे भूतल तक भी पहुंच गईं, जिससे वहां रखा कुछ सामान क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, दमकल कर्मियों की सूझबूझ से भूतल पर लगी मशीनों को सुरक्षित बचा लिया गया।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम पुलिस का ‘चालान नहीं, सलाम मिलेगा’ अभियान: सात दिन में 17,584 चालान, वसूला 1.61 करोड़ का जुर्माना

    चार दमकल केंद्रों से पहुंची फायर ब्रिगेड

    आग पर काबू पाने के लिए भीमनगर, उद्योग विहार, सेक्टर-37 और सेक्टर-29 स्थित दमकल केंद्रों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं। दमकल कर्मियों ने कई घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग को पूरी तरह नियंत्रित किया। इस दौरान आसपास की फैक्ट्रियों को खाली करा लिया गया था, ताकि किसी तरह की जनहानि न हो।

    भीमनगर दमकल केंद्र के एफएसओ नरेंद्र सिंह ने बताया कि आग र्ट-सर्किट के कारण लगने की आशंका है। उन्होंने बताया कि गोदाम के बिल्कुल पास स्थित दो अन्य फैक्ट्रियों को भी आग से सुरक्षित बचा लिया गया है। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो नुकसान और भी बड़ा हो सकता था।

    कोई हताहत नहीं

    इस हादसे में टायरों और अन्य सामान के जलने से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही हैऔर दमकल विभाग ने औद्योगिक इकाइयों को अग्नि सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी है।