Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Crime: लाठी और डंडों से पीटकर युवक की हत्या, नहीं चुका पाया था दोस्‍त का उधार

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Fri, 27 Jan 2023 11:35 AM (IST)

    गुरुग्राम स्थित घोषगढ़ गांव के युवक की लाठी और डंडों से पीटकर हत्‍या कर दी गई। युवक ने अपने दोस्‍त से पैसे मांगे थे वह उधार नहीं चुका पाया था। जिसके कारण दोस्त ने जानकारों के साथ उसको लाठी-डंडों से इतना पीटा कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    Hero Image
    लाठी और डंडों से पीटकर युवक की हत्या, नहीं चुका पाया था दोस्‍त का उधार

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: घोषगढ़ गांव के रहने वाले युवक को दोस्त के पैसे खर्च करना महंगा पड़ गया। वह पैसे नहीं लौटा सका, इसलिए दोस्त ने अपने जानकारों के साथ उसको लाठी-डंडों से इतना पीटा कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पिता दीपचंद की शिकायत पर बिलासपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Gurugram: लापता हुए 10वीं के छात्र का रेलवे स्टेशन के पास मिला शव, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप

    चार-पांच दिनों पहले इंद्र कुमार (33) को गांव घोषगढ़ के ही रहने वाले उनके दोस्त सागर यादव ने बिजली का बिल भरने के लिए 19 हजार रुपये दिए थे। उनमें से तीन हजार रुपये इंद्र ने खर्च कर दिए। 23 जनवरी को सागर उसके घर पहुंचा और 16 हजार रुपये ले गया।

    24 जनवरी की शाम पांच बजे इंद्र को फोन करके सागर ने मंदिर के नजदीक बुलाया। वहीं से सागर ने इंद्र के पिता दीपचंद को फोन करके कहा कि उनका बेटा पैसे नहीं दे रहा है। इस पर दीपचंद ने कहा कि बेटे ने जो पैसे खर्च कर दिए, वह देने को तैयार हैं।

    यह भी पढ़ें:  Gurugram News: 40 अवैध कालोनियों पर लगेगी नियमित होने की मुहर, लाखों निवासियों को मिलेगा फायदा

    रात साढ़े आठ बजे सागर अपने दोस्तों के साथ इंद्र को उसके घर छोड़ गया। इंद्र कराह रहा था। पिता ने पूछा तो उसने बताया कि सागर यादव, आजाद यादव, मुकेश यादव और हितेश यादव ने लाठी-डंडों से उसे पीटा है। बाद में उसकी मौत हो गई।